Vol. 1 No. 1 (2020): ShodhKosh: January-June 2020, Volume 1 Issue 1

					View Vol. 1 No. 1 (2020): ShodhKosh: January-June 2020, Volume 1 Issue 1

Editorial Message/संपादकीय

Dr. Kumkum Bharadwaj

Many genius/scholars have played their role in the development of human consciousness and we have benefited immensely in their lives, like Einstein, having spent his whole life and discovered some special principles, the principles of which the world has changed. Inspired by Edison's life, many people changed their way of living.

Nelson Mandela and Mahatma Gandhi gave birth to a new culture in the world. Tagore and Milton gave a new definition to the ongoing tradition of poetry. Tyagaraja introduced us to the new melody of music. The tabla was given new dimensions by Zakir Hussain. Socrates, Plato and Aristotle made significant changes in the mental state of the whole world with their ideas. Rajer, Bannister, and Edmund Hillary gave new meaning to human potential. Every human being not only has the ability to uplift himself, but also has the ability to uplift the consciousness of the entire human race. This humble effort of the ShodhKosh is to know our own role and to uplift the world consciousness, through the ShodhKosh, a new thinking is to be made aware among the readers.

Change and development is a natural process and also the need of the hour. They were the circumstances of the time when art and literature were sometimes followers of power, sometimes religion, but as restrictions on expression came out, many types of experiments in art came to the fore. It took place at both technical and conceptual levels. It was also necessary to come out of the urges and clutches.

An effort of the ShodhKosh is also that while welcoming the meaningful aspects of the changes in the field of art, we should think here how to connect it with the common people. He had interest in art, he came to see and experience art. When they are associates with the arts, then with the combined efforts of all, art will be given a proper direction and through which art can be kept rich with its own characteristics.

Our approach to start ShodhKosh has been to make the ideals of the arts and the subtle aspects of the tradition accessible to the general public in simple language. Through ShodhKosh, we invite such research, which will help students to thinkers in understanding the basic elements of art. Will expect creative and ideological support from the entire art world. We hope that this effort of ours will be successful in the interest of the research field.

मानव चेतना के विकास में कई विद्वानों ने अपनी भूमिका निभाई है और हमे इसका बहुत लाभ अपने जीवन में हुआ है, जैसे आइंस्टाइन ने अपना सम्पूर्ण जीवन लगाकर कुछ विशेष सिध्दांतो की खोज की, जिन सिध्दांतो से विश्व की काया पलट होती चली गई। एडिसन के जीवन से प्रेरित होकर कई लोगों ने अपनी जीवन शैली ही परिवर्तित कर डाली।

नेल्सन मंडेला व महात्मा गाँधी ने विश्व में एक नयी संस्कृति को जन्म दिया। काव्य की चली आ रही परंपरा को टैगोर व मिल्टन ने नयी परिभाषा दी। त्यागराज ने संगीत के नए स्वरों से हमें अवगत कराया। तबले को जाकिर हुसैन ने नए आयाम दिए। सुकरात, प्लेटो व अरस्तु ने अपने विचारों से सम्पूर्ण विश्व की मानसिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव किये। राजर , बेनिस्टर और एडमंड हिलेरी ने मानव क्षमता को नए अर्थ दिए। हर प्रत्येक इंसान में केवल अपना उत्थान करने की ही क्षमता नहीं होती , बल्कि सम्पूर्ण मानव की चेतना का उत्थान करने की क्षमता भी होती है। शोध कोष का यह विनम्र प्रयास हमारी स्वयं की भूमिका को जानना व विश्व चेतना का उत्थान करने की है, शोध कोष के द्वारा पाठको में एक नयी सोच को जागरूक करना हैं।

परिवर्तन और विकास एक स्वभाविक प्रक्रिया है और समय की जरूरत भी। वे उस समय की परिस्थितियाँ थी, जब कला और साहित्य कभी धर्म तो कभी सत्ता के अनुयायी थे लेकिन अभिव्यक्ति पर बंदिशें हटते ही कला में अनेक प्रकार के प्रयोग सामने आये। यहाँ तकनीकी और वैचारिक दोनों स्तरों पर हुआ। यह आवश्यक भी था कि आग्रहों और जकड़नों से बाहर आए।

शोध कोष का एक प्रयास यह भी है की कला के क्षेत्र में आये हुए बदलावों के सार्थक पहलुओं का स्वागत करते हुए, हमें यह सोचना चाहिए कि किस प्रकार इसे जन-साधारण से जोड़े। उनमे कला के प्रति रूचि उत्पन्न हो, उन्हें कला को देखना व अनुभव करना आये। कलाओं से उनका साहचर्य हो , तभी सभी के सम्मिलित प्रयास से कला को एक समुचित दिशा दी जाएगी और जिससे कला को अपनी विशेषताओं के साथ समृद्ध बनाये रखा जा सकता है।

शोध कोष को प्रारम्भ करने का हमारा दृष्टिकोण यही रहा है की कलाओं की सैद्धान्तिकता और परंपरा के सूक्ष्म पक्षों को सरल भाषा में आम जनता तक पहुँचाना है। शोध कोष के द्वारा हम ऐसे शोध कोष को आमंत्रित करते है , जो कला के मूल तत्वों को समझने में छात्रों से लेकर विचारकों तक को मदद करेंगी। अपेक्षा करेंगे की सम्पूर्ण कला जगत से रचनात्मक और वैचारिक सहयोग प्राप्त हो। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास शोध क्षेत्र में सफल होगा।

Dr. Kumkum Bharadwaj Message

Dr. Kumkum Bharadwaj

Published: 2020-06-01