THE CONCEPT OF MATRIARCHY AND FEMINIST DISCOURSE
मातृसत्ता की संकल्पना और स्त्री विमर्श
DOI:
https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v4.i1.2023.4882Keywords:
Matrilineal Society, Matriarchal Society, Patriarchal Values, Youth Marriage, Stridhan, Gender Discrimination, Women Liberation, Sexual Freedom, Sexual EthicsAbstract [English]
Power or authority is a basic structure of society which has been studied in various streams of knowledge. In this context, the question of patriarchy and along with it matriarchy has also been raised. It is believed that the early period of human history began with matriarchy and later the era of patriarchy came, although no evidence has been found in favor of this belief. If seen in this context, then the mistake of considering matrilineal society as matriarchy has been made. If Engels is to be believed, the prehistoric society before the development of civilized society in the world was not only matriarchal, but if seen, matrilinealism existed for the longest time in the process of development of society. After the matrilineal tradition, patriarchy is established. Engels has discussed youth-marriage of prehistoric times. By the time of the Vedic age, the institution of systematic marriage emerged.
Patriarchy also kept developing in different structures according to time. Just as the patriarchal society did not remain the same everywhere over the course of time, similarly the matrilineal society also developed in different forms at different places. For example, the matrilineal system of the Khasi tribals of Meghalaya is different from the matrilineal system of Kerala. There is no caste system among the Khasi tribals, while there is in Kerala. By looking at the female statues found from the excavations of Mohenjodaro and Harappa, historians inferred a matriarchal social system, the remains of which can be found in the matriarchal system of states like Kerala.
Patriarchy is completely established in the medieval society. The Middle Ages fostered feudal ideology, and this structure of society deeply influences patriarchy. In the beginning of the 20th century, the symbol of the mother form of woman started emerging. This symbol was an important aspect of Mahatma Gandhi's ideology. He presented women by linking them with Maa Durga and the image of motherhood. Many feminists saw this glorification as going against women. The freedom movement was described as a religious mission and the glorification of the Durga image and motherhood image of women in it destroyed the identity of 'womanhood'. She was seen more as a mother or goddess than a woman.
After the advent of industrial capitalism, women were excluded from the public sphere and were limited to household chores. Thus, the matriarchal society transformed into a patriarchal family. Production outside the home gradually became more important and the economic power of men began to strengthen and women became dependent on them.
It is believed that feminism is a modern concept that has come to India from the West. It has been proved that feminism is as old as patriarchy. By the end of the prehistoric era, the matriarchal society ends and the patriarchal society starts to emerge. The ancient tradition of feminism also underlines the existence of patriarchy. Patriarchy still believes that a woman is a body. As soon as a woman starts taking her own decisions about her body, patriarchy sees the destruction of the code of conduct. Under sexual ethics, the equation of the body is determined by patriarchal values, so a woman creates a new body discourse to break these values.
Abstract [Hindi]
सत्ता या अधिकार समाज का एक आधारभूत ढॉंचा है जिसका अध्ययन तमाम तरह के ज्ञान सरणियों में किया जाता रहा है। इसी संदर्भ में पितृसत्ता और उसके साथ-साथ मातृसत्ता का प्रश्न भी उठता रहा है। ऐसा माना जाता है कि मानव इतिहास का आरंभिक काल मातृसत्ता के साथ शुरू हुआ था और बाद में पितृसत्ता का दौर आया हालॉकि इस धारणा के पक्ष में कोई प्रमाण नहीं मिला है। इसी संदर्भ में देखें तो मातृवंश को मातृसत्ता समझने की गलती होती रही है। एंगेल्स की माने तो दुनिया में सभ्य समाज के विकास के पहले का प्रागैतिहासिक समाज न सिर्फ मातृमूलक ही था, बल्कि देखा जाए तो समाज के विकास की प्रक्रिया में मातृवंशीयता की अवस्थिति सबसे लंबे समय तक रही। मातृवंशीय परंपरा के बाद पितृसत्ता स्थापित हो जाती है। एंगेल्स ने प्रागैतिहासिककालीन यूथ-विवाह की चर्चा की है। वैदिक युग तक आते-आते व्यवस्थाबद्ध विवाह-संस्था का आविर्भाव होता है।
पितृसत्ता भी समय के अनुरूप अलग अलग ढॉचे में विकसित होता रहा है। जिस प्रकार समय के कालक्रम में पितृसत्तात्मक समाज भी सर्वत्र एक-सा नहीं रहा, उसी प्रकार मातृवंशीय समाज भी अलग अलग स्थान पर अलग अलग रूपों में विकसित हुई। जैसे मेघालय के खासी आदिवासियों की मातृवंशीयता केरल की मातृवंशीयता से भिन्न है। खासी आदिवासियों में जाति व्यवस्था नहीं है, जबकि केरल में है। मोहनजोदड़ो और हड़प्पा की खुदाई से प्राप्त स्त्री-मूर्तियों को देखकर इतिहासवेत्ताओं ने मातृसत्तात्मक समाज व्यवस्था का अनुमान लगाया, जिसके अवशेष केरल जैसे राज्यों की मातृसत्ता प्रणाली में पाए जा सकते हैं।
मध्ययुगीन समाज में पितृसत्ता पूरी तरह स्थापित हो जाती है। मध्ययुग सामंती विचारधारा का पोषक है, और समाज का यह ढाँचा पितृसत्ता को गहराई से प्रभावित करता है। 20वीं सदी के आरंभ में स्त्री के माँ रूप का प्रतीक उभरने लगा। महात्मा गांधी की विचारधारा में यह प्रतीक एक महत्वपूर्ण पक्ष था। उन्होंने स्त्री को मॉं दुर्गा और मातृत्व छवि से जोड़कर प्रस्तुत किया। कई नारीवादियों को यह महिमामंडन स्त्री के खिलाफ जाता नजर आया। स्वाधीनता आंदोलन को धार्मिक मिशन बताया गया और उसमें स्त्री की दुर्गा छवि और मातृत्व छवि के महिमामंडन से ‘स्त्रीत्व’ की अस्मिता नष्ट होती नजर आई। वह औरत से ज्यादा माता या देवी के रूप में देखी जाने लगी।
औद्योगिक पूंजीवाद के आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र से स्त्रियां बाहर कर दी गई और वे घर के काम काज तक सीमित हो गईं। इस प्रकार मातृप्रधान समाज पितृसत्तात्मक परिवार में रूपांतरित हो गया। घर के बाहर का उत्पादन धीरे-धीरे अधिक महत्वपूर्ण हो गया और पुरुषों की आर्थिक सत्ता मजबूत होने लगी और स्त्रियां उनपर निर्भर होती चली गई्र।
यह माना जाता है कि स्त्रीवाद एक आधुनिक अवधारणा है, जो भारत में पश्चिम से आयी है। यह सिद्ध हो चुका है कि स्त्रीवाद उतना ही पुराना है, जितनी पुरानी पितृसत्ता है। प्रागैतिहासिक युग के अंत तक मातृत्व-सत्तात्मक समाज का समापन और पितृसत्तात्मक समाज का उदय होने लगता है। स्त्रीवाद की प्राचीन परंपरा पितृसत्ता की मौजूदगी को भी रेखांकित करती है। पितृसत्ता आज भी मानता है कि स्त्री एक शरीर है। जैसे ही औरत अपने शरीर का फैसला खुद लेने लगती है, पितृसता को आचार संहिता का ध्वंस होता नजर आता है। यौन-नैतिकता के तहत देह का समीकरण पितृसत्तात्मक मूल्यों से निर्धारित होता है, इसलिए स्त्री इन मूल्यों को तोड़ने के लिए नया देह-विमर्श रचती है।
References
नारीवादी राजनीति: संघर्ष एवं मुद्दे,संपादन : साधना आर्य, निवेदिता मेनन, जिनी लोकनीता, प्रकाशन : हिंदी माध्यम कार्यान्वय निदेशालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रथम संस्करण 2001, पृष्ठ 6
शोभिता जैन, भारत में परिवार, विवाह और नातेदारी/रावत पब्लिकेशन्स, जयपुर एवं दिल्ली;92द्ध, प्रथम-1996
फ्रेडरिक एंगेल्स, परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति, पीपुल्स पब्लिशिंग हाऊस ;प्रां.द्ध लिमिटेड, नई दिल्ली-55, प्रथम सं.1974, द्वितीय सं. 1986
रामशरण शर्मा, प्रारंभिक भारत का आर्थिक और सामाजिक इतिहास, हिन्दी माध्यम कार्यान्वय निदेशलय, दिल्ली -7 पाँचवा संस्करण-1992, पुर्नमुद्रण-2003
द्विजेन्द्र नारायण झा, प्राचीन भारत, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास की पड़ताल ग्रंथशिल्पी, प्रथम-2000
जर्मेन ग्रीयर, विद्रोही स्त्री, अनुवाद-मधु बी.जोशी, राजकमल, प्रथम सं. 2001
निम्नवर्गीय प्रसंग-शाहिद अमीन, ज्ञानेंन्द्र पांडेय - पार्थ चटर्जी
हाइडी हार्टमान, संधान-1
निवेदिता, हंस सितंबर, 2005
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2023 Jitendra Bhagat

This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
With the licence CC-BY, authors retain the copyright, allowing anyone to download, reuse, re-print, modify, distribute, and/or copy their contribution. The work must be properly attributed to its author.
It is not necessary to ask for further permission from the author or journal board.
This journal provides immediate open access to its content on the principle that making research freely available to the public supports a greater global exchange of knowledge.