INDIA AND THE CARTAGENA CONFERENCE

भारत और कार्टेग्ना सम्मेलन

Authors

  • Vinod Kumar SF, Post Doctorate, Ph.D., M.Phil., UGC Net and Lecturer, Department of Political Science, Government College Bahadurgarh

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v3.i1.2022.6363

Keywords:

Democratization, Developing Countries, Disarmament, Non-Aligned Movement, Post-Cold War Era

Abstract [English]

The present research paper evaluates the Cartagena (1995) Conference of the Non-Aligned Movement. Through the conference, an attempt is also made to clarify what kind of role India played in this conference. New programs were approved in the final declaration of this conference. 64 point proposals were accepted in a special meeting of member countries. And along with this, this conference was also important because the member countries outlined their economic priorities for the first time. The leaders were of the view that after getting rid of the political tensions before the Cold War, dialogue should be promoted among the developing countries to fulfill the commitment of the Non-Aligned Movement to eradicate illiteracy and poverty. This research paper is also published in International Journal of Advanced Research and Development, July 2016.

Abstract [Hindi]

वर्तमान शोध पत्र गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के कार्टेग्ना (1995) सम्मेलन का मूल्यांकन करता है सम्मेलन के माध्यम से यह भी स्पष्ट करने का प्रयास है कि भारत ने इस सम्मेलन में किस प्रकार की भूमिका निभाई। इस सम्मेलन के अंतिम घोषणा पत्र में नए कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई। सदस्य देशों की विशेष बैठक में 64 सूत्रीय प्रस्ताव स्वीकृत किये गए। तथा इसके साथ ही यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा कि सदस्य देशों ने पहली बार अपनी आर्थिक प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। नेताओं का विचार था कि शीतयुद्ध से पहले के राजनैतिक तनावों से छुटकारा पाने के बाद निरक्षरता और गरीबी उन्मूलन की गुटनिरपेक्ष आंदोलन की वचनबद्धता को पूरा करने के लिए विकासशील देशों के बीच बातचीत को बढावा दिया जाना चाहिए। यह शोध पत्र इ्रटरनेशनल जनरल आॅफ एडवांस रिसर्च एण्ड डिवलेपमेंट, जुलाई 2016 में भी प्रकाशित है।

References

किसिंग रिकार्डस ऑफ़ वल्र्ड इवेन्ट्स, वॉ. 41, नं॰ 10, नवम्बर, 1995, पृ॰ 40803।

कांति बाजपेयी, ‘‘नैम एण्ड न्यू वल्र्ड आर्डर,’’ नेशनल हैरल्ड, नई दिल्ली, 25 अप्रेल 1996।

के॰वाई॰दाउद, नॉन-अलाईंड मूवमेंटः बेलग्रेड टू डरबन, कलिंगा पब्लिकेशन, नई दिल्ली, 1999, पृ॰ 43।

शैली मॉरफत, ‘‘द नॉन-अलाईड एण्ड दियर इलैवन्थ समिट्स एट कार्टेग्ना, अक्टूबर 1995’’, द राऊंड टेबल, वॉ. 340, नं॰ 13, अक्टूबर, 1995, पृ॰ 458। DOI: https://doi.org/10.1016/S0262-1762(99)81380-7

वही।

‘‘दिस वल्र्ड इज ऑफर वल्र्ड टू-फिदेल,’’ थर्ड वल्र्ड रिसरजेन्स, नं॰ 64, दिसम्बर, 1995, पृ॰ 25। DOI: https://doi.org/10.1177/036063259502500812

भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव द्वारा ग्यारहवें गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में दिया गया भाषण, इलैवन्थ नैम समिट्सः सलैक्टिड डॉक्यूमेंटन्स, इंडियन इन्सटिटयूट फॉर नॉन -अलाईड स्ट्डिज, नई दिल्ली, 1996, पृ॰ 172।

‘‘निर्गुट सम्मेलन में भारत की कामयाबी,’’ नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, 1995।

‘‘निर्गुट देश प्राथमिकताएं बदलेगें’’, नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, 1995।

यादिर फैरर, ‘नॉन -अलाईड मूवमेंट फॉर सूलिडेरिटी एण्ड को- ऑपरेशन’’, थर्ड वल्र्ड रिसरजेन्स, नं॰ 64, दिसम्बर 1995, पृ॰ 24। DOI: https://doi.org/10.1007/BF02693476

डाक्यूमेन्ट्स, संख्या 7, पृ॰ 168।

के॰के॰ कत्याल, ‘‘रीगंल्स डीलेड़ नैम ड्राफ्ट’’ द हिन्दू, नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, 1995।

के॰के॰ कत्याल, ‘‘राव स्नब्स पाक फॉर रेजिंग कश्मीर इश्यू’’ द हिन्दू, नई दिल्ली, 20 अक्टूबर, 1995।

वही।

नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 1995। 16. वही।

मनोरमा चतुर्वेदी, गुटनिरपेक्ष आन्दोलनः बदलता परिदृश्य, अंकुर प्रकाशन, उदयपुर 2006, पृ॰ 86।

इंडियन रिकॉडर, वॉ. 2ए नं॰ 47, 19-25 नवम्बर, 1995, पृ॰ 1570। DOI: https://doi.org/10.1163/157006995X00107

वही।

‘‘इलेवेन्थ कॉन्फ्रेंस ऑफ़ हैड्स ऑफ़ स्टेट और गवर्नमैंट ऑफ़ नॉन - अलाईंड कन्ट्रीज, कार्टेग्ना 18-20 अक्टूबर, 1995’’ थर्टी फाइव ईयर्स ऑफ़ नॉन अलाईंड मूवमैंटः डॉक्यूमेंटन्स 1961-1996, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स, नई दिल्ली, (भारत) पृ॰ 1624।

वही, पृ॰ 1624-25।

‘‘पाक कश्मीर से पूरी तरह हटेः बेनजीर को राव की कड़ी फटकार,’’ नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली, 20 अक्टूबर, 1995। 23. एशियन रिकार्डर, वाॅ॰ ग्ग्ग्ग्प् नं॰ 46, 12-18 नवम्बर, 1995, पृ॰ 25212। DOI: https://doi.org/10.1080/07366989509451688

वही, पृ॰ 25212।

कत्याल, संख्या 13।

‘‘नैम’स रियलिस्टिक व्यू ऑन वल्र्ड प्रॉब्लम्स’’ नेशनल हैरल्ड, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 1995।

एशियन रिकार्डर, संख्या 13, पृ॰ 25213।

हरि जयसिंह, ‘‘नैम स्टील रेलिवेन्टः राव’’, द ट्रिब्यून, चण्डीगढ़, 18 अक्टूबर 1995।

चिन्तामणी महापात्र, इंडिया मस्ट कन्सॉलिटेड इट्स नैम स्टेटस,’’ नैशनल हैरल्ड, नई दिल्ली, 2 नवम्बर, 1995। 30. इंडियन रिकार्डर, संख्या 18, पृ॰ 1571।

द पेट्रिऑट, कलकत्ता, 21 अक्टूबर, 1995। DOI: https://doi.org/10.1002/inst.1995921

Downloads

Published

2022-06-30

How to Cite

Kumar, V. (2022). INDIA AND THE CARTAGENA CONFERENCE. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 3(1), 1224–1228. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v3.i1.2022.6363