A STUDY OF ADJUSTMENT AND SELF EFFICACY OF UNDERGRADUATES STUDENTS
स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के समायोजन और आत्म प्रभावकारिता का अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i6.2024.6266Keywords:
Adjustment, Self-Efficacy, Undergraduate Students, Mental wellbeing, Confidence, Correlation, Personality DevelopmentAbstract [English]
Adjustment and Self-Efficacy are psychological concepts closely associated with the holistic development of student’s personality. Both serve as essential foundations for promoting mental health, fostering a positive outlook, and achieving success in life. The present study aims to analyse the relationship between Adjustment and Self-Efficacy among undergraduate students. For this purpose, a sample of 120 students (60 males and 60 females) was selected through a simple random sampling method from colleges affiliated with Bundelkhand University, located in Jhansi district of Uttar Pradesh. Adjustment was measured using the Adjustment Inventory for College Students developed by Dr. A.K.P. Sinha and Dr. R.P. Singh, while self-efficacy was assessed using the Self-Efficacy Scale developed by Dr. G.P. Bhatnagar and Dr. Rajkumari Bhatnagar. The data were analysed using statistical techniques such as Mean, Standard Deviation, T-test, and Product Moment Correlation. The findings indicated that female students had a better level of adjustment compared to male students, whereas males showed a higher level of self-efficacy than females. A positive and significant correlation was found between Adjustment and Self-Efficacy. Thus, it can be concluded that both Adjustment and Self-Efficacy contribute meaningfully to enhancing students’ mental well-being, confidence, and overall success in life.
Abstract [Hindi]
समायोजन और आत्म-प्रभावकारिता विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास से संबंधित मनोवैज्ञानिक अवधारणाएं हैं। दोनों ही अवधारणाएं विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवन में सफलता के महत्वपूर्ण आधार मानी जाती हैं। इस अध्ययन का उद्देश्य स्नातक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के समायोजन और आत्म प्रभावकारिता के मध्य संबंध का विश्लेषण करना है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों से 120 विद्यार्थियों का चयन साधारण यादृश्चिक विधि द्वारा किया गया। जिसमें 60 छात्र एवं 60 छात्राएं सम्मिलित थी। विद्यार्थियों के समायोजन के मापन के लिए डॉ. ए.के.पी. सिंहा एवं डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा निर्मित एडजेस्टमेंट इन्वेंटरी आफ कॉलेज स्टूडेंट का प्रयोग किया गया एवं आत्म प्रभावकारिता के मापन के लिए डॉ. जी.पी. भटनागर एवं डॉ. राजकुमारी भटनागर द्वारा निर्मित आत्म प्रभावकारिता मापनी का प्रयोग किया गया। आंकड़ों का विश्लेषण माध्य, मानक विचलन, टी-टेस्ट तथा प्रोडक्ट मूमेंट सहसंबंध विधि का प्रयोग कर किया गया। अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार स्नातक स्तर की छात्राओं का समायोजन छात्रों की तुलना में संतोष जनक पाया गया तथा आत्म प्रभावकारिता के स्तर पर छात्रों की तुलना में छात्राओं की आत्म प्रभावकारिता का स्तर कम पाया गया। समायोजन और आत्म प्रभावकारिता के मध्य सकारात्मक एवं धनात्मक सहसंबंध पाया गया। अतः कहा जा सकता है कि समायोजन और आत्म प्रभावकारिता दोनों ही अवधारणाएं विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक हैं तथा विद्यार्थियों में सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और जीवन में सफलता प्राप्त करने की क्षमता को भी प्रबल करती हैं।
References
भाटी, के., बैरल, आर. एंड मैहर, वी., 2022. एकेडमिक सेल्फ एफीकेसी एंड एकेडमिक परफॉर्मेंस अमोंग अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स इन रिलेशन टू जेंडर एंड स्ट्रीम्स ऑफ एजूकेशन. इंडोनेशियन जनरल ऑफ कंटेंपरेरी एजुकेशन, 4;2द्ध पीपी. 80-88
भट्ट,एस. एंड बहादुर,ए., 2018. इंपोर्टेंस ऑफ सेल्फ एस्टीम एंड सेल्फ एफीकेसी फार कॉलेज स्टूडेंटस. इंडियन जर्नल ऑफ कम्युनिटी साइकोलॉजी,14;2द्ध
भगत, पी., 2017. एजुकेशनल एडजस्टमेंट एंड सेल्फ एफीकेसी ऑफ सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स इन रिलेशन तो देयर जेंडर एंड टाइप ऑफ स्कूल. इंटरनेशनल जनरल ऑफ रिसर्च इन सोशल साइंस. 7;5द्धएचच.469.480
मीरा, के.पी. एंड जमुना, एम.के., 2015. सेल्फ एफिकेसी एंड एकेडमिक परफॉर्मेंस इन इंग्लिश. रिसर्च इन पेडगॉजी, 5 (2), पी पी.25-30.
सिंह, जी., 2015. एडजस्टमेंट अमोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट इन रिलेशन तो इमोशनल इंटेलिजेंस एंड मेंटल हेल्थ. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रीसेंट साइंटिफिक रिसर्च, 6 (12), पी पी. 7978 - 7981.
शर्मा,एम., कुमार, एस. एंड जोशी, एच. एल., (2012). सेल्फ एफीकेसी एंड एडजेस्टमेंट अमोंग एडोलिसेंट. इंडियन जर्नल ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी, 3(2),चचण्156.े
इलियास, एच., नूरदिन,एन. और महयुद्दीन, आर. एच., 2010. अचीवमेंट मोटिवेशन एंड सेल्फ एफीकेसी इन रिलेशन तो एडजस्टमेंट अमोंग यूनिवर्सिटी स्टूडेंट जर्नल ऑफ सोशल साइंसेज,6(3),चच.333-339.
बडूरा, ए. (1986). सोशल फाऊंडेशंस ऑफ थॉट एंड एक्शनरू ए सोशल कॉग्निटिव थिओरी, एंजेलवूड क्लिफस, न्यू जसीर्रू पेरेंटिस हॉल.
सिंहा, ए.के.पी. एंड सिंह, आर. पी. (2022). एडजेस्टमेंट इन्वेंटरी फॉर स्कूल स्टूडेंट्स. आगराः नेशनल साइकोलॉजिकल कॉरपोरेशन.
निसबेट, आर. ई. और रौस, एल. डी. (1980). ह्यूमन इन्फ्रेंसरू स्ट्रैटेजिस एंड शॉर्ट कमिंग्स ऑफ सोशल जजमेंट एंजेल वुड क्लिफस, न्यू जर्सी रू पैरंटिस हॉल. फर्स्टंबरग, ए. एंड राउंडस, के. ए. (1995). सेल्फ एफिकेसी एस ए टारगेट फॉर सोशल वर्क इंटरवेंशन. द जनरल ऑफ कंटेंपरेरी हुमन सर्विसेज, 587- 593
पजारस, एफ. (2002). ओवरव्यू ऑफ सोशल कॉग्निटिव थिओरी एंड सेल्फ एफीकेसी. एमोरी यूनिवर्सिटी.
पेथस, एस. एंड धर, यू. (1999) ऑक्यूपेशनल सेल्फ एफिकेसी, मिनयोग्राफ, इंदौर रू पीआईएमआर
वर्मा, प्रीति और श्रीवास्तव, डॉ. डी.एन.,1999. आधुनिक सामान्य मनोविज्ञान. विनोद पुस्तक मंदिर. आगरा।
पाठक, पी. डी.,2007, शिक्षा मनोविज्ञान. विनोद पुस्तक मंदिर. आगरा।
सारस्वत, डॉ.मालती., नवीन संस्करण.शिक्षा मनोविज्ञान की रूपरेखा.आलोक प्रकाशन. इलाहाबाद।
मानव विकास एवं समायोजन हेतु मार्गदर्शन (शैक्षिक मनोविज्ञान एवं शिक्षा आधार विभाग छब्म्त्ज्द्ध पृष्ठ (85-91)
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2024 Chanchal Kumari, Deepshikha Saxena

This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
With the licence CC-BY, authors retain the copyright, allowing anyone to download, reuse, re-print, modify, distribute, and/or copy their contribution. The work must be properly attributed to its author.
It is not necessary to ask for further permission from the author or journal board.
This journal provides immediate open access to its content on the principle that making research freely available to the public supports a greater global exchange of knowledge.