NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION: A SOCIOLOGICAL STUDY (WITH SPECIAL REFERENCE TO SADAR TEHSIL OF PRATAPGARH DISTRICT)

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनः एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (जनपद प्रतापगढ़ के सदर तहसील के विशेष संदर्भ में)

Authors

  • Neetu Singh Research Student, Department of Humanities and Social Sciences, Shri Ramswaroop Memorial University, Deva Road, Lucknow, (Uttar Pradesh)
  • Amarpal Singh Department of Humanities and Social Sciences, Shri Ramswaroop Memorial University, Deva Road, Lucknow, (Uttar Pradesh)
  • Vinod Singh Head of Department, Associate Professor, Department of Humanities, Shri Ramswaroop Memorial College of Engineering and Management, Lucknow (Uttar Pradesh)

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i5.2024.6053

Keywords:

Livelihood Mission, Institutional, Family Income, Employment, Rural Family, Training, Skill Development

Abstract [English]

The objective of National Rural Livelihood Mission is to connect rural poor families with the mainstream of the country and to link them with various programmes and to remove their poverty through various programmes. However, the objective is to provide a capable and effective institutional platform to the poor villagers and to continuously increase their livelihood, to provide them better and easier access to financial services and to increase their family income. In fact, the said livelihood mission is a programme to reduce poverty by creating permanent and strong institutions (self-help groups - village organizations, cluster level federations) of rural poor women. From the year 2023, NRLM scheme has been implemented by modifying and changing SGSY.
Although according to the Socio-Economic and Caste Census 2011, the total population of urban and rural families living in 6450 districts in India is 24.39 crores. Out of this, a total of 17.91 crore families live in rural areas. It is worth mentioning that 5.37 crores i.e. 29.97 percent rural landless, 51.14 percent daily wage and 30.10 percent rural families are dependent on agriculture.
Even in normal conditions, employment is not available in agriculture throughout the year. This is the reason why rural youth have to face the problem of unemployment and semi-unemployment. Due to lack of any other income, rural youth starts migrating to cities in search of business. But the youth living in the rural town of Sadar Tehsil (District-Pratapgarh) in urban areas need education, training and opportunities for skill development. The need of the hour is to prepare and develop the rural/town youth psychologically so that they do not look for employment themselves but create employment themselves. Do such possibilities exist in the youth here? Therefore, to explore these possibilities, the government is smoothly running many programs for the progress and development of rural youth. The researcher believes that creating awareness for livelihood in the rural and town areas of Sadar Tehsil of Pratapgarh will lead them towards new employment, which will greatly help in stopping the migration of people from there and accordingly a new record will be established on the front of prosperity and progress.

Abstract [Hindi]

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य! ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ना एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी गरीबी दूर करना है। यद्यपि गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहंुच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। वस्तुतः उक्त आजीविका मिशन ग्रामीण गरीब महिलाओं की स्थाई और सशक्त संस्थाओं (स्वयं सहायता समूह- ग्राम संगठन क्लस्टर लेवल फडरेशन) का निर्माण कर गरीबी कम करने का कार्यक्रम है। वर्ष 2023 से एन0आर0एल0एम0 योजना एस0जी0एस0वाई0 को संशोधित एवं परिवर्तित कर लागू की गई है।
यद्यपि सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 के अनुसार भारत में 6450 जिलों में रहने वाली शहरी और ग्रामीण परिवारांे की कुल जनसंख्या 24.39 करोड़ है। इसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 17.91 करोड़ परिवार रहते हैं। उल्लेखनीय है कि 5.37 करोड़ परिवार रहते हैं। उल्लखनीय है कि 5.37 करोड़ अर्थात् 29.97 प्रतिशत ग्रामीण भूमिहीन, 51.14 प्रतिशत दैनिक मज़दूरी एवं 30.10 प्रतिशत ग्रामीण परिवार कृषि पर निर्भर हैं।
सामान्य स्थिति में भी कृषि में वर्ष भर रोजगार नहीं मिलता है। यही कारण है कि ग्रामीण युवाओं को बेरोज़गारी और अर्द्ध बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ता है। किसी अन्य आय की प्राप्ति न होने के कारण ग्रामीण युवा नगरों की ओर उद्यम की तलाश में पलायन करने लगता है। लेकिन नगरीय क्षेत्रों में सदर तहसील (जनपद-प्रतापगढ़) के ग्रामीण कस्बा में रहने वाले युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित, एवं कौशल निर्माण के लिये अवसर की आवश्यकता है। समय की मांग है कि ग्रामीण/कस्बा के युवाओं को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार व विकसित करें जिससे वह स्वयं रोजगार तलाश न करें अपितु स्वयं रोजगार सृजन करें। क्या यहां के युवाओं में ऐसी संभावनाएं मौजूद हैं, अतः इन्हीं संभावनाओं की तलाशने हेतु सरकार द्वार अनेक ग्रामीण युवाओं के उन्नति और विकास हेतु कार्यक्रम सुचारू से चलाये जा रहे हैं। शोधार्थी का मानना है कि प्रतापगढ़ के सदर तहसील के ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में आजीविका के लिये जागरूकता उत्पन्न करने उन्हें नए रोजगार की ओर अग्रसर होंगे जिससे वहां के लोगों का पलायन को रोकने में बहुत मदद मिलेगी तद्नुसार खुशहाली एवं प्रगति के फलक पर एक नवीन कीर्तिमान स्थापित होगा।

References

मिशन दस्तावेज, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली।

पूर्वोत्तर, पृ0 17

पूर्वोत्तर, पृ0 17

पूर्वोत्तर, पृ0 18

पूर्वोत्तर पृ0 18

पूर्वोत्तर पृ0 18

पूर्वोत्तर पृ0 18

सिंह, सुधांशु, 2025, जीविकोपार्जन के मिशन पर जुटी सरकार, कुरूक्षेत्र वर्ष-61, अंक-12, अक्टूबर 2015, पृ0 13.17

सिंह, रहीश, 2016, ग्रामीणों युवाओं में उद्यमिता की संभावनाएं, हिन्दी विवेक, नवम्बर-2016

Downloads

Published

2024-05-31

How to Cite

Singh, N., Singh, A., & Singh, V. (2024). NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION: A SOCIOLOGICAL STUDY (WITH SPECIAL REFERENCE TO SADAR TEHSIL OF PRATAPGARH DISTRICT). ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(5), 1650–1656. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i5.2024.6053