LOW ACADEMIC PERFORMANCE: CONTEXT AND CHALLENGES

निम्न अकादमिक प्रदर्शन: सन्दर्भ और चुनौतियां

Authors

  • Sunil Kumar Assistant Professor, Faculty of Education, University of Delhi, Delhi 110007
  • Alok Kumar Ph.D. Researcher, Faculty of Education, University of Delhi, Delhi 110007

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i1.2024.5698

Keywords:

Low Academic Performance, Educational Challenges, Educational Context

Abstract [English]

This research paper is written on the low academic performance in the school of students studying in the middle stage. Efforts are being made to improve the academic performance of the children through various programs at the school level, yet the low academic performance of the students remains a challenge for parents and teachers. At present this issue needs to be understood with great sensitivity. Through this research paper the authors have studied the low performing students and their teachers at the school level and by analyzing the references of all the partners discuss the causes and effective solutions related to this issue. This research paper can help the policy makers, teachers and researchers working in this field to better understand the concerns of low academic performance and find the necessary solutions. The main results of the research found that the poor financial status of the students' families, active participation of children in household chores, lack of awareness of punishment and punishment by parents, family tension, and drug habits etc. are the causes of low academic performance. Other reasons for low academic performance include lack of concentration in the classroom, lack of interest in learning and lack of coordination with teachers.

Abstract [Hindi]

यह शोधपत्र मिडिल स्टेज में पढ़ रहे छात्रों के विद्यालय में निम्न अकादमिक प्रदर्शन पर लिखा गया है । विद्यालयी स्तर पर कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अकादमिक प्रदर्शन को बेहतर करने के प्रयास चलते आ रहे हैं फिर भी छात्रों का निम्न अकादमिक प्रदर्शन अविभावकों और शिक्षकों के सामने एक चुनौती के रूप में विद्यमान है । वर्तमान में इस मुददे को बड़ी संवेदनशीलता के साथ समझने की आवश्यकता है । इस शोध पत्र के माध्यम से लेखकों ने विद्यालयी स्तर पर निम्न प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं उनके शिक्षकों पर अध्ययन किया है और सभी भागीदारों के सन्दर्भों का विश्लेषण करके इस मुददे से जुड़े कारणों और निपटान के कारगार उपायों पर चर्चा की है। ये शोध पत्र नीति निर्धारकों, शिक्षकों और इस क्षेत्र में कार्यकर रहे शोधार्थियों के लिए निम्न अकादमिक प्रदर्शन के सरोकारों के बेहतर तरीके से समझने और आवश्यक समाधान निकलने में मदद कर सकता है ।शोध के मुख्य परिणामों में निम्न अकादमिक प्रदर्शन के कारणों में छात्रों के परिवारों की खराब आर्थिक स्थिति, घर के कामों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी, अभिभावकों की शिक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी, पारिवारिक तनाव, और नशे की आदतें इत्यादि पाया गया है। निम्न अकादमिक प्रदर्शन के अन्य कारणों में कक्षा में ध्यान की कमी, पढ़ाई में रुचि का अभाव और शिक्षकों के साथ समन्वय की कमी भी सम्मिलित हैं ।

References

अल-ज़ौबी, एस.एम., और यूनुस, एम.ए.बी. (2015). लो अकैडमिक अचीवमेंट: कॉज़स एण्ड रिजल्ट्स. थियरि एण्ड प्रैक्टिस इन लैड्ग्वेज स्टडीस, 5(11), 2262.

असर: अनुयल स्टेटस ऑफ एडुकेशन रिपोर्ट. जून 19, 2023 को https://asercentre.org/ से प्राप्त किया।

अहमद, एच., & वाइस, एस. (2012). द लो लैवल ऑफ अकैडमिक अचीवमेंट एमंग हाइ स्कूल स्टूडेंट्स फ़्रोम टीचर्स एण्ड स्टूडेंट्स पेर्सपेक्टिवे. जर्नल: सुर्रा मन रा, 8(28), 1-38.

अहमद, एस.ज़ेड., & अब्दुल मुतालिब, ए. (2015). प्रेलिमिनरी स्टडी: एन इन्वैस्टिगेशन ऑन लर्निंग असिस्टेंस रिक्वाइरमेंट एमंग लो अचिएवेर्स इन प्राइमरी स्कूल. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, 114(2), 48-54A.

एलड्रिडगे, एम. (2012). अकादमिक फ़ेल्युर एंड एजुकेशनल सपोर्ट मेथड्स. मोहम्मद वी यूनिवर्सिटी- रबात-मोरक्को

कहुनज़िरे, ई., असिम्वे, एस.एम., और कियिंगी, एफ. (2023). पैरेंट्स रोल इन पुपिल्स अकैडमिक परफॉर्मेंस इन यूगाण्डा. इउरोपियन जर्नल ऑफ एडुकेशन एण्ड पेडागोगी, 4(2), 7-17.

जबीन,एस., & खान, एम. ए. (2013). अ स्टडी ऑन क्रिएटिव थिंकिंग अबिलिटीस अँड सेल्फ कान्सैप्ट ऑफ हाइ अँड लो अचीवर्स. यूनिक जर्नल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च, 1(1), 001-011.

डी. मीना और सिवाच,(2008). इम्पैक्ट ऑफ होम एनवायरनमेंट ऑन द स्कोलास्टिक अचीवमेंट ऑफ चिल्ड्रेन, कृषि विज्ञान केंद्र, उझा, पानीपत 132103, हरियाणा, इण्डिया. जे. हूम. इकोल.,23(1):75 77.

माइकल, आई.ओ., और वुमी, ओ.ए. (2016) काजेज़ एंड रेमेडीज टू लो अकादमिक परफॉर्मेंस ऑफ स्टूडेंट्स इन पब्लिक सेकोण्डरी स्कूल्स: अ स्टडी ऑफ इजेरो लोकल गवर्नमेंट एरिया ऑफ एकिटी स्टेट. रिसर्च ऑन हुमनिटीज एंड सोशल साइंसेस 6, 15.

तामिमी, ए. (2012). द वीकनेस इन द अकैडमिक परफॉर्मेंस ऑफ स्टूडेंट्स. बगदाद यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ एडुकेशन, एलबीएन रुश्द।

तनिमा, एस. (2004). नन्दिता: कोरिलेट्स ऑफ अकादमिक अचीवमेंट, स्टडी हैबिट्स एंड स्टडी एटिटुड इन रीलेशन. साइको लिंगुया, 34(1).

नारद, ए., और अब्दुल्ला, बी. (2016). अकैडमिक परफॉर्मेंस ऑफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल स्टूडेंट्स: इंफ्लुएंस ऑफ पैरेंटल इनकरेजमेंट एंड स्कूल इनवाईरोंमेंट. रूपकथा जर्नल ऑन इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज इन ह्यूमनिटीज़, 8(2), 12-19.

नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एन.ए.एस.). जून 19, 2023 को https://nas.education.gov.in/ से प्राप्त किया गया।

प्रोग्राम एण्ड इनीसिवेटिव्स (2022) | निपुण भारत (मिशन प्रेरणा) | ऑफिसियल वैबसाइट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एडुकेशन. प्राप्त किया जून 12, 2023 को https://basiceducation.up.gov.in/en/page/nipun-bharat-(mission-prerna) से प्राप्त किया।

प्रोग्राम एण्ड इनीसिवेटिव्स (2022), स्कूल चलो अभियान, ऑफिसियल वैबसाइट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एडुकेशन.( जून 12, 2023) को https://basiceducation.up.gov.in/en/page/school-chalo-abhiyan से प्राप्त किया।

बर्ट्राम्स, ए., और डिकहाउसर, ओ. (2009). हाइ-स्कूल स्टूडेंट्स नीड फॉर कोगीनीशन, सेल्फ-कंट्रोल कैपासिटी एण्ड स्कूल अचीवमेंट: टेस्टिंग अ मीडियशन हाइपोथेसिस. लर्निंग एण्ड इंडिविदूयल डिफरेन्सेस, 19(1), 135-138.

बाला, आर. (2014). वैल्यूस एण्ड एडजस्टमेंट प्रॉब्लेम्स ऑफ हाइ अचीवर्स एण्ड लो अचीवर्स. इंट.जे.एडुक.एडीएम., 4, 113-118.

मिड डे मील अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश जून 19, 2023 को https://www.upmdm.org/ से प्राप्त किया गया।

मुल्यादी, एच., वासपाडा, आई., और केनकाना, एस. (2023). सेल्फ-एफ़िकेसी मेडिएशन इन्फ्लुएंस ऑफ द फ़ैमिली इनवायरनमेंट एण्ड मेटाकोग्निटिवेस ऑन स्टूडेंट अकैडमिक परफॉर्मेंस बुडापेस्ट इंटरनेशनल रिसर्च एंड क्रिटिक इंस्टिट्यूट -जर्नल (बीआईआरसीआई -जर्नल ), 6(2), 961-974.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020. शिक्षा मन्त्रालय. जून 13, 2023 को https://www.education.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/NEP_Final_English_0.pdf से प्राप्त किया गया।

समग्र शिक्षा. (2024), https://samagra.education.gov.in/ से प्राप्त किया

सर्व शिक्षा अभियान | भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद. ए.आई.सी.टी.ई. जून 19, 2023 को https://www.aicte-india.org/reports/overview/Sarva-Shiksha-Abhiyan से प्राप्त किया गया।

Downloads

Published

2024-01-31

How to Cite

Kumar, S., & Kumar, A. (2024). LOW ACADEMIC PERFORMANCE: CONTEXT AND CHALLENGES. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(1), 2579–2585. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i1.2024.5698