SOCIAL CONCERNS DEPICTED IN THE NOVEL "SUNFLOWERS OF DARKNESS" BY KRISHNA SOBTI

कृष्णा सोबती कृत’’ सूरजमुखी अँधेरे के’’ उपन्यास में चित्रित सामाजजक समस्याएं।

Authors

  • khuraizam Uma Devi Assistant Professor Mehndi Department G.P. Women's College, Imphal Dhanmanjuri, University Mannpur

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i6.2024.5460

Keywords:

Rape, Frigidity, Memory, Mental, Change, Marriage Etc

Abstract [English]

The novel "Sunflowers of Darkness" written by the famous writer Krishna Sobtiji highlights the social concerns. This novel is presented on the problem of 'Ratti' based on rape in childhood. In this novel, the writer has also portrayed the mental state of the rape victim 'Ratti' very well, which is not original even if the memory wants to. She keeps getting humiliated in front of her friends by doubling up again and again in the photoshoot event. In this situation, 'Ratti' is filled with the eagerness to take revenge from each one. We cannot remember that incident in any form. As a result of that incident, she always has the thought of taking revenge from the male race in her mind. So she invites many men to take a change and tries to maintain relations with them but due to no warmth in her body many men cheat her. Due to Ratti's body being cold or frigid she is named 'Frigidity'. Finally Diwakar gets the right to propose marriage to Ratti. Ratti is a reclusive woman in the Sanatani scriptures. But inside she is much stronger, fearless and brave. Ratti has nothing but bitter memories. The article says that the actor Ratti is not a prostitute, but she has an idea of ​​taking revenge from the male race for an incident in her childhood. The same problem is presented in this novel.

Abstract [Hindi]

प्रसिद्ध लेखिका कृष्णा सोबतीजी द्बारा रचित उपन्यास “सूरजमुखी अँधेरे क े” की सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डालने पर पता चलता है । बचपन में बलात्कार की गई ‘रत्ती’ की समस्या को लेकर यह उपन्यास प्रस्तुत किया गया है । इस उपन्यास में लेखिका ने बलात्कारित ‘रत्ती’ की मानसिक स्थिति को भी बहुत अच्छी तरह चित्रित किया गया है जो कटु स्मृति को चाहकर भी भ ूल नहीं पाती है । बीती घटना को बार-बार दोहराकर उसके दोस्त और सहेलियाँ उसे जलील करती रहती है । इस स्थिति में ‘रत्ती’ एक-एक से बदला लेने की उत्तेजना से भर जाती है । उस घटना को हम ेशा किसी न किसी रूप में स्मरण हा ेती रही । उस घटना क े परिणाम स्वरुप उसके मन में हमेशा पुरूष जाति से बदला लेने का विचार रहता है । इसलिए वह बदला लेने क े लिए कई पुरूषों का े आमंत्रित करती है और उनक े साथ संबंध रखन े की कोशिश करती है पर उनक े शरीर में कोई गरमाहट न होने क े कारण कई पुरूष उन्हें छा ेड़ देता है । ‘रत्ती’ का शरीर ठण्ड या श ून्य होने क े कारण उनह ें ‘फ्रिजिडिटी’ का नाम देकर चला जाता है। अंत में दिवाकर, रत्ती को विवाह-प्रस्ताव रखता है परन्त ु ‘रत्ती’, दिवाकर का विवाह-प्रस्ताव को ठुकरा देती है क्योंकि उसकी दृष्टि में विवाह स्त्री-पुरुष क े यौन-संबंधो ं को वैधता का एक प्रमाणपत्र मात्र नहीं । ‘रत्ती’ अपने में सिकुड़ी ग्रंथियो ं में सिमटी एकांतप्रिय नारी है । लेकिन भीतर - ही - भीतर उससे कहीं अधिक मजबूत, निडर और बहादुर है । ‘रत्ती’ के पास तल्ख यादों क े सिवा कुछ नहीं । लेखिका का कथन है कि नायिका रत्ती वेश्या तो नहीं है लेकिन बचपन में घटित घटनाआ ें का े ल ेकर पुरुष-जाति से बदला ल ेने का विचार है । यही समस्या इस उपन्यास में प्रस्तुत किया गया है ।

Downloads

Published

2024-06-30

How to Cite

Devi, khuraizam U. (2024). SOCIAL CONCERNS DEPICTED IN THE NOVEL "SUNFLOWERS OF DARKNESS" BY KRISHNA SOBTI. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(6), 2271–2274. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i6.2024.5460