STUDY OF DR. BHIMRAO AMBEDKAR'S SOCIAL THOUGHTS: SOCIOLOGICAL STUDY

डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक विचारों का अध्ययनः समाजशास्त्रीय अध्ययन

Authors

  • Mohan Lal Arya Acharya, Department of Education, School of Social Sciences, IFTM University, Moradabad (U.P.)
  • Sarita Trikoti Assistant Professor and Head, Department of Sociology and Social Work, School of Social Sciences, IFTM University, Moradabad (U.P.)

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v4.i2.2023.5370

Keywords:

Dr. Bhimrao Ambedkar, Social Thought, Social Consciousness, Discrimination

Abstract [English]

Baba Saheb wanted to develop a society in which there is an empire of equality, freedom and fraternity. Baba Saheb wanted to create social consciousness among the people but he considered social consciousness to be very important for social development and solution of social problems. According to Baba Saheb, social consciousness is the protector of the rights of the individual. The aim of the social struggle done by Dr. Bhimrao Ambedkar was to end the atrocities on the neglected class, but Baba Saheb wanted that all sections of the society should have equal place in all areas and people of all classes should be given equal opportunities to rise in life. For all these works, Dr. Bhimrao Ambedkar worked hard and diligently. In the research paper, it has been described that how Dr. Bhimrao Ambedkar tolerated untouchability and caste discrimination in the society and how he kept trying to solve this problem. In the presented research paper, the important changes made by Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar in the social field have been described.

Abstract [Hindi]

बाबा साहब एक ऐसे समाज का विकास करना चाहते थे जिसमें समानता स्वतन्त्रता और भ्रातृत्व का साम्राज्य हो। बाबा साहब लोगो में सामाजिक चेतना पैदा करना चाहते थे लेकिन सामाजिक विकास एवं सामाजिक समस्याओं के तुधार के लिए वे सामाजिक चेतना को अति आवश्यक मानते थे। बाबा साहब के अनुसार सामाजिक चेतना ही व्यक्ति के अधिकारों का रक्षक है। डॉ० भीमराव अम्बेडकर द्वारा किए गए सामाजिक संघर्ष का उद्देश्य उपेक्षित वर्ग पर होने वाले अत्याधारों को खत्म करना था परन्तु बाबा साहब चाहते थे कि समाज के सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों में समान स्थान होना चाहिए और सभी वर्ग के लोगों को जीवन में उपर उठने के समान अवसर दिए जाए। इन सभी कार्यों के लिए डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने कड़ी मेहनत व लगन से कार्य किया। शोधपत्र में यही वर्णन किया गया है कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने जिस तरह से समाज में छुआछुत जातीय भेदभाव को सहन करके किस प्रकार से इस समस्या के समाधान हेतू प्रयासरत रहे। प्रस्तुतशोध पत्र में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक क्षेत्र में किए गए अहम बदलावों का वर्णन किया गया है।

References

सागर एस० एल० (2000) ‘‘डॉ० अम्बेडकर संक्षिप्त जीवन परिचय‘‘, सागर प्रकाशन, मैनपुरी, पु० 07

सर्वेश (2007), अम्बेडकर के विचार समता त्साहित्य सदन नई दिल्ली, पृ० 21

त्रिपाठी सूर्यनारायण (2004). भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर, साधना पब्लिकेशन नई दिल्ली,92

अम्बेडकर बी०आर० (1945), व्हॉट दि कांग्रेस एंड गांधी हैव इन टू डू ठक्कर प्रकाशन बाम्बे

कीर धंनजय (1962), डॉ० अम्बेडकर लाईफ एंड मिशन, पापुलर प्रकाशन बाम्बे

मेहता चेतन (1991), युगद्रष्टा डॉ० भीमराव अम्बेडकर मलिक एंड कम्पनी जयपुर

लिमये मधु (1997). बाबा साहब अम्बेडकर एक चिन्तन, ष्आत्माराम एंड संस दिल्ली

रतू नानक चन्द (2005), बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर संस्मरण और समृतियाँ. सम्यक् प्रकाशन नई दिल्ली

बौद्ध शीलप्रिय (2008), पूना पैकेट क्यों, क्या और किसके लिए, सम्यक् प्रकाशन नई दिल्ली

नेमा जी०पी० (2007), भारतीय राजनीतिक विचारक, यूनिवर्सिटी पब्लिकेशन नई दिल्ली, पृ० 4

पुजारी विजय कुमार (2008). डॉ० अम्बेडकर जीवन और दर्शन, सम्यक् प्रकाशन, नई दिल्ली, पृ० 54

विद्रोही एम०आर० (2004 ), दलित दस्तावेज, सम्यक् प्रकाशन नई दिल्ली, पृ० 148

सागर एस०एल० (2000), डॉ० अम्बेडकर संक्षिप्त जीवन परिचय, सागर प्रकाशन मैनपुरी, पृ० 2००

जाटव डी०आर० (1996) , डॉ० अम्बेडकर के आलोचक,समता साहित्य जयपुर पृ० 24.

कुबेर डब्ल्यू० एन० (1995), आधुनिक भारत के निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर।

पोटोरिया राजेन्द्र (1996), डॉ० अम्बेडकर चित्रमय जीवनीः पृ० 41

कीर धंनजय (1996), डॉ० बाबा साहब अम्बेडकर जीवन चरित्र, पापुलर प्रकाशन प्रा०लि० नई, दिल्ली, पृ० 434

कीर धंनजय (1996), उपरोक्त वही पृ० 342

शास्त्री सोहन लाल (1998), ष्बाबा साहब के सम्पर्क में 25 वर्ष, भारतीय बौद्ध महासभा, दिल्ली प्रदेश बुद्ध बिहार, अम्बेडकर भवन नई दिल्ली, पृ० 229-230 DOI: https://doi.org/10.1016/S1387-1811(98)00199-1

पुजारी विजय कुमार (2008) उपरोक्त वही पृ० 87

महता चेतन (1991), समता के समर्थन अम्बेडकर मलिक एंड कम्पनी जालन्धर, पृ० 31

मेघवाल कुसुम (2005), भारतीय नारी के ब्रेद्धारक डॉ० भीमराव अम्बेडकर सम्पर्क प्रकाशन, नई दिल्ली, पृ० 139

बाली एल०आर० (1991) उपरोक्त वही पृ० 196

आगवले प्रदीप (2005), ष्महान समाजशास्त्री बाबा साहब डॉ० अम्बेडकर, सम्यक् प्रकाशन नई दिल्ली, पृ० 177

सागर एल०आर० (2000) उपरोक्त वही ५० 15

मून बसन्त (1994), श्राष्ट्रीय जीवन चरित डॉ० बाबा साहब अम्बेडकर नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, नई दिल्ली.पृ० 98

सागर एस०एल०, डॉ० अम्बेडकर के सम्पर्क में 25 वर्ष पृ० 238

पुजारी विजय कुमार (2008) उपरोक्त वही पृ० 114

मेघवाल कुसुम (2005) उपरोक्त वहीं पृ० 78

मून बसन्त (2001),समता के समर्थक डॉ० अम्बेडकर, नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, नई दिल्ली पृ० 77

मेहता चेतन (1986), युग द्रष्टा डॉ० भीमराव अम्बेडकर, श्मलिक एंड कम्पनी जालन्धर पृ० 29

बाली एल०आ०२० (1991), डॉ० अम्बेडकर ने क्या किया, ष्भीम पत्रिका, डॉ० अम्बेडकर मार्ग जालन्धर, पृ० 182

Downloads

Published

2023-12-31

How to Cite

Arya, M. L., & Trikoti, S. (2023). STUDY OF DR. BHIMRAO AMBEDKAR’S SOCIAL THOUGHTS: SOCIOLOGICAL STUDY. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 4(2), 4541–4545. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v4.i2.2023.5370