CONCEPT OF POET IN SANSKRIT POETICS: FORM AND ANALYSIS (WITH SPECIAL REFERENCE TO NATYASHASTRA AND ABHINAV BHARATI)

संस्कृत काव्यशास्त्र में कवि की अवधारणा : स्वरूप एवं विश्लेषण (नाट्यशास्त्र और अभिनवभारती के विशेष संदर्भ में )

Authors

  • Sumedha Jain Research Scholar, Department of Sanskrit Philosophy and Vedic Studies, Banasthali Vidyapeeth
  • Yogesh Sharma Associate Professor, Kalakosh Department, Indira Gandhi National Center for the Arts, New Delhi. (Former Assistant Professor, Department of Sanskrit, Philosophy and Vedic Studies, Banasthali Vidyapeeth)

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i6.2024.4913

Abstract [English]

In Sanskrit poetics, the concept of poet is a subject of deep and wide consideration. A poet is rich in creative talent who expresses society, nature and human emotions through poetry. In Sanskrit poetics, the poet has been called "Kavyasya Karta" (composer of poetry). “Lokottaravarnananipunakavikarma kavyam” means the work of a poet skilled in describing the world is poetry. The duty of a poet is not only to compose poetry, but he is a multifaceted personality of the society, who encompasses creation, knowledge and society together. The concept of poet in Sanskrit poetics is a deep and multidimensional subject, which has been defined in detail by the ancient scholars in their texts. A poet is one who is adept in the art of expressing emotions and can reach the depth of meaning through words. The concept of poet in Sanskrit poetics has not been limited to just a verse-maker, but it emerges as a visionary who coordinates creativity, classical knowledge and spiritual wisdom and whose main objective is to create such literature that uplifts the society through education, entertainment (Vinod) and Rasanubhuti. Therefore, the poet is not only a creator of artistic works, but also a moral and spiritual guide. His responsibility is to maintain and propagate social values, as well as challenge the norms and inspire change. He confronts contemporary issues while building a bridge between tradition and modernity and maintaining cultural heritage. In Sanskrit, the word 'poet' is derived from the root 'ku', which means 'to see' or 'to create'. Hence, the literal meaning of 'poet' is 'seer' or 'creator'. The derivation and definition of the word 'poet' has been elaborated in various texts and scriptures of Sanskrit. According to Kavyamimamsa, the meaning of poet is - one who describes. According to Mammata, the work of a poet who is skilled in describing the supernatural is called 'poetry'. Hence, skill in description is considered to be the main duty of a poet. The work of a poet has been given the title of the world of poetry and the poet has been considered to be the creator of the world of poetry. The world of poetry which the poet creates is his own imagined world. Acharyas like Bharatmuni and Abhinavgupta have presented deep contemplation on the process of creation of this imagined world of the poet and its qualities in Natyashastra and Abhinavbharati respectively.


Apare kavyasansare kavirekah prajapatih.
The world changes as it is.

Abstract [Hindi]

संस्कृत काव्यशास्त्र में कवि की अवधारणा एक गहन और व्यापक चिंतन का विषय है। कवि सृजनशील प्रतिभा का धनी होता है जो समाज, प्रकृति और मानवीय भावनाओं को काव्य के माध्यम से अभिव्यक्त करता है। संस्कृत काव्यशास्त्र में कवि को "काव्यस्य कर्ता" (काव्य का रचयिता) कहा गया है। “लोकोत्तरवर्णनानिपुणकविकर्म काव्यम्” अर्थात् लोकोत्तरवर्णन में निपुण कवि का कर्म काव्य है। कवि का कर्तव्य केवल काव्य रचना करना ही नहीं है, बल्कि वह समाज का एक बहुमुखी व्यक्तित्व है, जो सृजन, ज्ञान और समाज को एक साथ समेटे हुए है। संस्कृत काव्यशास्त्र में कवि की अवधारणा एक गहन और बहुआयामी विषय है, जिसे प्राचीन आचार्यों ने अपने ग्रंथों में सविस्तार परिभाषित किया है। कवि वह है जो भावों को व्यक्त करने की कला में निपुण हो और शब्दों के माध्यम से अर्थ की गहराई तक पहुँच सके। संस्कृत काव्यशास्त्र में कवि की अवधारणा केवल छंद-रचनाकार तक सीमित नहीं रही है, बल्कि यह एक ऐसे दृष्टा के रूप में उभरती है जो सृजनात्मकता, शास्त्रीय ज्ञान और आध्यात्मिक प्रज्ञा का समन्वय करता है तथा जिसका प्रमुख उद्देश्य ऐसे साहित्य की रचना करना है जो शिक्षा, मनोरंजन (विनोद) और रसानुभूति के माध्यम से समाज को उन्नत करे। अतः कवि केवल कलात्मक रचनाओं का स्रष्टा नहीं है, बल्कि एक नैतिक और आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी है। उसका दायित्व समाजिक मूल्यों को बनाए रखना और उनका प्रचार करना है, साथ ही मानदंडों को चुनौती देना और परिवर्तन को प्रेरित करना है। वह परंपरा और आधुनिकता के बीच सेतु निर्माण तथा सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखते हुए समकालीन मुद्दों का सामना करता है ।
संस्कृत में 'कवि' शब्द 'कु' धातु से व्युत्पन्न है, जिसका अर्थ है-'देखना' या 'सृजन करना' ।अत: 'कवि' का शाब्दिक अर्थ है "द्रष्टा" या "सर्जनकर्ता"। कवि' शब्द की व्युत्पत्ति और परिभाषा संस्कृत के विभिन्न ग्रंथों और शास्त्रों में विस्तृत रूप से की गई है। काव्यमीमांसा के अनुसार कवि का अर्थ होता है - वर्णन करने वाला । मम्मट के अनुसार लोकोत्तर वर्णना में निपुण कवि का कर्म‘काव्य’ कहलाता है। अतः वर्णननिपुणता कवि का प्रमुख धर्म माना गया है । कवि के कर्म को काव्य संसार की उपाधि दी गयी तथा कवि को काव्य संसार का प्रजापति स्रष्टा माना गया है । कवि जिस काव्य-संसार का स्रष्टा होता है वह उसका ही परिकल्पित जगत होता है । कवि के इसी परिकल्पित जगत की सर्जना प्रक्रिया और उसके गुणों का भरतमुनि और अभिनवगुप्त जैसे आचार्यों ने क्रमशः नाट्यशास्त्र एवं अभिनवभारती में गहन चिंतन प्रस्तुत किया है ।


अपारे काव्यसंसारे कविरेकः प्रजापतिः ।
यथास्मै रोचते विश्वं तथेदं परिवर्तते ॥

Downloads

Published

2024-06-30

How to Cite

Jain, S., & Sharma, Y. (2024). CONCEPT OF POET IN SANSKRIT POETICS: FORM AND ANALYSIS (WITH SPECIAL REFERENCE TO NATYASHASTRA AND ABHINAV BHARATI). ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(6), 1626–1631. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i6.2024.4913