STUDY OF THE IMPACT OF VALUES ​​ON EDUCATIONAL ACHIEVEMENT OF SECONDARY LEVEL STUDENTS OF DELHI STATE

दिल्ली राज्य के माध्यमिक स्तर के छात्रों के मूल्यों का शैक्षिक उपलब्धि पर प्रभाव का अध्ययन

Authors

  • Ricky Researcher, Mangalayatan University, Aligarh.
  • Kavita Sharma Assistant Professor, Faculty of Education, Mangalayatan University, Aligarh. (U.P.)

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i5.2024.4608

Keywords:

Values, Educational Achievement

Abstract [English]

To rescue parents from the state of neglect, such education is required which provides information about every aspect of life. It is the need of the present time that concrete efforts should be made at the national level towards parents, so that balanced development of all classes can be possible. The real meaning of making secondary level students competent is to make them progressive and civilized so that their reasoning power can be developed. Problem solving of the student is necessary for proper development, better adjustment, better life satisfaction and strength of his family. Values ​​are the main determinants of the behavior of any person. These are a part of the inner life of the person and are reflected by his behavior. Different types of values ​​like religious, ideological, natural etc. work as motivating force in the behaviour of a person. The principle of value cannot be defined specifically. Every person has his own experiences. Which keep on increasing with the change of time. Every person makes some rules or principles in his life on the basis of his conduct and experiences and they also become the philosophy of his life and remain with him throughout his life. These philosophies of life keep him constantly moving on the path of life and motivate him towards work.

Abstract [Hindi]

अभिभावक को उपेक्षा की स्थिति से उबारने के लिए ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो जीवन के प्रत्येक पहलू की जानकारी प्रदान करे, ये वर्तमान समय की यह आवश्यकता है कि अभिभावक की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर ठोस प्रयास किये जायें, जिससे सभी वर्गो का संतुलित विकास संभव हो सके।माध्यमिक स्तर के छात्रों को योग्य बनाने का वास्तविक अर्थ उसे प्रगति शील और सभ्य बनाना है ताकि उसकी तर्क-शक्ति का विकास हो सके। छात्र की समस्या समाधान उसके परिवार के समुचित विकास, बेहतर समायोजन, उत्तम जीवन संतुष्टि तथा सुदृढ़ता के लिए आवश्यक है।मूल्य किसी भी व्यक्ति के व्यवहार के मुख्य निर्धारक होते हैं। ये व्यक्ति के आन्तरिक जीवन का भाग होते हैं तथा उसके व्यवहार द्वारा परिलक्षित होते हैं। विभिन्न प्रकार के मूल्य जैसे धार्मिक, सैद्धान्तिक, नैसर्गिक आदि, व्यक्ति के व्यवहार में अभिप्रेरक बल की तरह कार्य करते हैं। मूल्य के सिद्धान्त को विशिष्ट तौर पर परिभाषित नहीं किया जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने अनुभव होते हैं। जो समय के परिवर्तन के साथ बढ़ते जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने आचरण व अनुभवों के आधार पर अपने जीवन में कुछ नियम या सिद्धान्त बना लेता है तथा वे भी उसके जीवन का दर्शन बनकर जीवन पर्यन्त उसके साथ चलते हैं। जीवन के यही दर्शन उसे जीवन पथ पर निरन्तर गतिशील रखते हैं और कार्य करने की ओर अभिप्रेरित करते हैं।

References

आधुनिक मापन एवं मूल्यांकन , प्रो. एस. पी. गुप्ता, प्रकाशन- शारदा पुस्तक भवन प्रयागराज (उ.प्र.), 2020,

उच्चतर शिक्षा मनोविज्ञान सिद्धान्त एवं व्यवहार -प्रो. एस.पी.गुप्ता, प्रकाशन,, शारदा पुस्तक भवन प्रयागराज (उ.प्र.), 2020,

शैक्षिक एवं मानसिक मापन -बी. एल. शर्मा एवं नरेश प्रताप, प्रकाशन, शारदा पुस्तक भवन प्रयागराज (उ.प्र.), 2009़

शिक्षा के दार्शनिक एवं सामाजशास्त्रीय आधार - प्रो़ रमन बिहारी, प्रकाशन, आऱ लाल बुक डिपो मेरठ (उ.प्र.), 2019़

शिक्षा प्रशासन एवं प्रबन्धन - प्रो़ आऱ ए़ शर्मा, प्रकाशन, आऱ लाल बुक डिपो मेरठ (उ.प्र.), 2010़

पाल, हंसराज शर्मा, मंजुलता: प्रतिभाशालियों की शिक्षा, शिप्रा पब्लिकेशन विकास मार्ग दिल्ली-110092।

साॅइको-लिंगवा,आगरा,जनू 2006 (2): साॅइको-लिग्यूिस्टग एसोसिऐशन आॅफ इण्डिया ।

आशुुतोष बिस्वाल व चिनापा, रेड्डी 2002:‘‘वेल्यू आॅरिएन्टेशन इन टीचर एजुकेशन।

द प्रोगे्रस आॅफ एजुकेशन अक्टूबर 1996: ‘‘वेल्यूज इन एजुकेशन’’ एजुट्रेक्स अगस्त।

डाॅसन, सुसन, ब्रोडीन, (2002): ‘‘हाई स्कूल ग्रेड के विद्यार्थियों का सामाजिक कौशल के लिये अधिक उम्र होने का प्रभाव।’’ अरिजोना स्टैट युनिवर्सिटी।

न्यूमेंन, अडैल विक्टोरिया(2002)ः‘‘सामान्य शैक्षिक विकास प्रमाण पत्र का सामाजिक मूल्य’‘शिक्षक और विद्यार्थी इसे किस अर्थ में लेते है’(पीएच.डी.)।

आर.,एण्ड जे.डी.ए.पार्कर,2000ःदी हैण्डबुक आॅफ इमोशनल इंटेलीजेन्स, सेन फ्रानसिसको जाॅसी बास।

शर्मा, पं. श्रीरामः भारतीय संस्कृति के आधारभूत तत्व, प्रकाशक अखण्ड ज्योति संस्थान, मथुरा, 1998।

लाल बिहारी,रमन: सामान्य मनोविज्ञान, आर्य बुक डिपो, नई दिल्ली पृ.ः36-45,व 81से 124.

अग्रवाल, वी.पी.राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में भारतवर्ष की आधुनिक शिक्षा का आलोचनात्मक अध्ययन।

Why the gender gap persist in Indian Workplaces Forbes India Article April 26th 2019 by Amit Chauradia, C. Sripada and Glory George E. https://www.forbesindia.com/article/isbinsight/why-the-gender-gappersists- in-indian-workplaces/532.

Downloads

Published

2024-06-30

How to Cite

Ricky, & Sharma, K. (2024). STUDY OF THE IMPACT OF VALUES ​​ON EDUCATIONAL ACHIEVEMENT OF SECONDARY LEVEL STUDENTS OF DELHI STATE. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(5), 816–820. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i5.2024.4608