STUDY OF THE IMPACT OF FAMILY BACKGROUND OF ADOLESCENTS ON THEIR INTERNAL AND EXTERNAL PERSONALITY AND EDUCATIONAL ACHIEVEMENT
किशोरों की पारिवारिक पृष्ठभूमि का उनके अन्तः एवं बाह्य व्यक्तित्व व शैक्षिक उपलब्धि के प्रभाव का अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i5.2024.4266Keywords:
Family Background, Personality, Educational Achievement.Abstract [English]
A child is helpless at the time of birth, the task of strengthening that helpless child is done by his parents. Parents are the trainers and helpers of the child. If the environment of the house is favorable to the child, then the parents are successful in shaping the child. According to Prof. Lister Smith - A school should not only be a place to impart theoretical knowledge, but a school should be a place to impart permanent knowledge to the children and the environment of the school should enhance the teaching ability of the teachers and help in the development of the personality of the learners. Students are provided a strong foundation in the family by the parents. And on this foundation, the educational achievement of the students is enhanced in the form of a palace in the schools and the student in the form of a palace is decorated with battlements by the people. By acquiring knowledge, a student who was helpless, weak at the time of birth and his mind was like a blank slate, gets educated and achieves the peak of achievements due to which he gets the position of an officer, this is his educational achievement.
Abstract [Hindi]
बालक जन्म के समय असहाय होता है, उस असहाय शिशु को सुदृढ़ बनाने का कार्य उसके अभिभावकों के द्वारा किया जाता है। माता-पिता बालक के प्रशिक्षक व सहायक होते हैं। यदि घर का वातावरण बच्चे के अनुकूल है तो माता पिता बालक को गढ़ने में सफल होते ळें प्रो0 लिस्टर स्मिथ के अनुसार - एक विद्यालय को केवल सैद्धांतिक ज्ञान देने वाला स्थान ही नहीं होना चाहिए बल्कि एक विद्यालय को बालकों को स्थाई ज्ञान देने वाला स्थान होना चाहिए तथा विद्यालय का वातावरण अध्यापकों की शिक्षण क्षमता बढ़ाने वाला और शिक्षार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होना चाहिए। छात्रों को अभिभावकों के द्वारा परिवार में मजबूत नींव प्रदान की जाती है। और इस नींव पर स्कूलों में महल के रुप में छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि को निखारा जाता है तथा महल रुपी छात्र को लोगों के द्वारा कंगूरों से सजाया जाता है। ज्ञान प्राप्त करके एक छात्र जो जन्म के समय एक असहाय, दुर्बल तथा मस्तिष्क एक कोरी स्लेट के समान था शिक्षित होकर वह उपलब्धियों के शिखर को प्राप्त करता है जिससे वह एक अधिकारी का पद प्राप्त करता है यही उसकी शैक्षिक उपलब्धि है।
References
शर्मा, आर. ए.: शिक्षा अनुसंधान, आर.लाल. बुक डिपो, मेरठ, 2007।
शर्मा डाॅ. आर. ए. (2004) सांिख्यकी के मूल तत्व आर. लाल.बुक डिपो मेरठ ।
शर्मा डाॅ. आर. ए. (2005) अधिगम एवं विकास के मनोवैज्ञानिक आधार, आर. लाल.बुक डिपो मेरठ।
शर्मा डाॅ. आर. ए. (2005) शैक्षिक एवं मानसिक मापन, आर. लाल.बुक डिपो मेरठ ।
सिंह ए. के. (2009) उच्चतर सामान्य मनोविज्ञान, नई दिल्ली, मोतीलाल बनारसी दास,।
पाठक पी,डी, (2006) शिक्षा मनोविज्ञान, विनोद पुस्तक मंदिर आगरा ।,
गुप्ता एस. पी.(2004) अनुसंधान संद्र्शिका, सम्प्रत्यय, कार्यविधि एवं प्रविधि, इलाहबाद शारदा पुस्तक भवन,
गुप्ता एस. पी.(2010) उच्चतर सामान्य मनोविज्ञान, इलाहबाद शारदा पुस्तक भवन,
कुलश्रेष्ठ एस.पी. (2006) शैक्षिक तकनीकी के मूलाधार, विनोद पुस्तक मंदिर आगरा,
अग्रवाल जे. सी. (2007) शैक्षिक तकनीकी एवं प्रबंध, विनोद पुस्तक मंदिर आगरा,
पाण्डेय, कामता प्रसाद: अभिक्रमित अधिगम की टैक्नोलाॅजी, अमिताश प्रकाशन, गाजियाबाद, सन् 1988।
भटनागर, सुरेश: शिक्षा मनोविज्ञान, इण्टरनेशनल पब्लिकेशन हाऊस, दिल्ली, 2000।
अल्पोर्ट, बर्नन और लिन्डजे: मैनुबल फाॅर द स्टडी आॅफ वेल्यूज वोस्टन सन् 1960।
मल्होत्रा एस.पी., मल्होत्रा, पी.बी. व आर.एन.: शैक्षिक अनुसंधान विधियां, विनोद पुस्तक मन्दिर, आगरा।
एस0 पी0 गुप्ता ;2017द्ध - अनुसंधान संदर्शिका सम्प्रत्यय, कार्यविधि एवं प्रविधि,पेज न037,38,39,40।
प्रो0 रमन बिहारी लाल - शिक्षा के दार्शनिक एवं समाजशास्त्रीय आधार , पेज न0 391,394,395.।
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2024 Reena Kashyap, Dr. Kavita Sharma

This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
With the licence CC-BY, authors retain the copyright, allowing anyone to download, reuse, re-print, modify, distribute, and/or copy their contribution. The work must be properly attributed to its author.
It is not necessary to ask for further permission from the author or journal board.
This journal provides immediate open access to its content on the principle that making research freely available to the public supports a greater global exchange of knowledge.