AESTHETIC STUDY OF RAMAYANA PAINTINGS UNDER MEWAR PAINTING STYLE

मेवाड चित्र शैली के अतंर्गत रामायण के चित्रो का सौन्दर्यात्मक अध्ययन

Authors

  • Rajni Sharma Department of Visual and Performing Arts, Mangalayatan University, Beswan, Aligarh
  • Premlata Department of Visual and Performing Arts, Mangalayatan University, Beswan, Aligarh

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i1.2024.3338

Keywords:

Rajasthan, Miniature Painting, Ramayana, Stylistic Relationship, Analysis

Abstract [English]

The Rajasthan miniature style is considered to have originated and developed around the 15th century. During this period, Rajasthani painters have completed their art with the sacred portrayal of Lord Krishna and Lord Rama. This was the same time when the development of Brij Bhasha, which introduces everyone to the character of Lord Krishna and Lord Rama, and the emergence of the Pushti Marg branch of the Vallabh sect took place. Both influenced the painting of their time. The Bhakti movement of Ramanand Chaitanya, Vallabhacharya, Sur, Tulsi, Meera etc. got strength during this period. The style flourishing under the protection of Indian mythology and religion was named the Apabhrasham style. The Rajput painting style flourished from the Apabhrasham style. Because when the Apabhrasham style declined, the Rajput kings kept the painting style confined to the royal throne by giving patronage to various painters on their throne. Due to which this style is called Rajput era or Rajasthani style. Its depiction period is considered to be from 1400 AD to 1800 AD. Many different sub-styles developed under the Rajput era style which include Mewar, Malwa, Bundelkhand, Jodhpur, Bundi, Kota, Kishangarh, Bikaner, Jaipur etc. Kumar Swami has taken some beliefs of this style regarding spiritual and aesthetic aspects. And this style has been established with ancient folk tales, classical art etc. Dr. Visalgrey has considered the emergence of this style between 1600 AD and 1620 AD. He has established a difference between Mughal style and Apabhramsa style on the basis of clothing ornaments and costumes. This style is different from Mughal style in terms of color scheme, composition method and medium. Most of the paintings in Rajput era painting style are also book paintings.

Abstract [Hindi]

15वीं शताब्दी के लगभग राजस्थान लघुचित्र शैली का उदभव व विकास माना जाता है। इस काल मे राजस्थानी चित्रकारो ने अपनी कला को श्रीकृष्ण व राम के पवित्र चरित्राकंन से सम्पूर्ण किया है। यह वही समय था जब श्रीकृष्ण व राम के चरित्र से सभी जनो को साक्षातकार कराने वाली ब्रजभाषा की उन्नति और बल्लभ सम्प्रदाय की पुष्टि मार्गीय शाखा का अभ्युदय हुआ। दोनो ने अपने समय की चित्रकला को प्रभावित किया। रामानन्द चैतन्य बल्लभाचार्य सूर तुलसी मीरा आदि के भक्ति आदोंलन को इस काल मे बल मिला। भारतीय पुराण शास्त्र व धर्म के सरक्ष्ंाण में पनप रही शैली को अपभ्रशं शैली का नाम दिया गया। अपभ्रशं शैली से ही राजपूत कालीन चित्र शैली का उत्थान हुआ। क्योकिं अपभ्रशं शैली के ह्रास होने पर राजपूत राजाओ ने अपने राज सिेहासन मे विभिन्न चित्रकारो को संरक्षण देकर चित्र शैली को राजसिंहासन तक ही सीमित रखा। जिससे इस शैली को राजपूत कालीन या राजस्थानी शैली पुकारा जाता है। इसका चित्रण समय 1400 ई0 से 1800 ई0 तक माना गया है। राजपूत कालीन शैली के अन्तर्गत कई विभिन्न उपशैलियां पनपी जिसमे मेवाड, मालवा, बुन्देलखण्ड, जोधपुर, बूंदी, कोटा, किशनगढ, बीकानेर, जयपुर आदि है। कुमार स्वामी ने अध्यात्मिक और सौन्दर्यात्मक पक्ष को लेकर इस शैली की कुछ मान्यताओ को लेकर किया है। तथा इस शैली को प्राचीन लोक कथाओ शास्त्रीय कला आदि से स्थापित किया है। डा वीसलग्रे सन 1600 ई से सन 1620 ई के मध्य इस शैली का उदय माना है। उन्होनें वस्त्रालंकार वेश-भूषा के आधार पर मुगल शैली व अपभ्रंश शैली इन दोनो शैलियो पर अन्तर स्थापित किया है रगं योजना रचना विधि और माध्यम की दृष्टि से इस शैली में मुगल शैली से अलग है। राजपुत कलीन चित्रशैली में भी अधिकाशं चित्र ग्रन्थ चित्र हैं।

References

डॉ दलजीत, ‘‘राजस्थानी लघुचित्र’’ स्ट्रोक्स और रंगो का जादू’’

लिंडां यार्क लीच, ‘‘भारतीय लघु चित्रकला और रेखाचित्र’’

निधि भटनागर, ‘‘मेवाड चित्रकला के बदलते चरण’’

रोड़ा अहलूवालिया, ‘‘राजपूत पेंटिंग “रोमांटिक, दिव्य और दरबारी कला रूप भारतीय’’

डॉ॰ वेणु वासुदेवन और विनय माथुर (2013) ‘‘राम-कथा’’ राम की कहानी’’

जुट्टा जैन न्यूबाँयर, ‘‘रामायण में पहाडी मिनेएचर पेंटिंग’’

जे. पी. लास्टी, ‘‘रामायण, ‘‘मेवाड़ पांडुलिपियाँ’’

डाॅ॰ शैलेन्द्र कुमार (2009) ‘‘उत्तर भारतीय पोथी चित्रकला’’

मोती चन्द, ‘‘17वीं शताब्दी में मेवाड़ चित्रकला’’

एम. डी. खरे, ‘‘मालवा चित्रकला की भव्यता’’

प्रताप पादित्य पाल, ‘‘राजपूत चित्रकला मे शास्त्रीय परम्परा’’

निरंजन गोस्वामी, ‘‘आसुतोष संग्रहालय रामचरितमानात की पेंटिंग्स की सूची’’

पोर्ट लैंड, ओरेगन, एडविन बिनी के संग्रह से ‘‘राजपूत लघुचित्र,’’ 3

एस. एल, नागोरी, ‘‘प्राचीन भारत का वृहत इतिहास’’

स्टीवन कोसाक, ‘‘भारतीय दरबारी चित्रकला’’ 16वीं-19वीं शताब्दी’’

आंनन्द कुमार स्वामी (1975), ‘‘राजपूत पेंटिंग’‘- एक में दो खंड’

Downloads

Published

2024-06-30

How to Cite

Sharma, R., & Premlata. (2024). AESTHETIC STUDY OF RAMAYANA PAINTINGS UNDER MEWAR PAINTING STYLE. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(1), 149–156. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i1.2024.3338