TEACHER IS THE DECISIVE TOOL OF HISTORY TEACHING

इतिहास शिक्षण का निर्णायक उपकरण शिक्षक

Authors

  • Nipun Nishant Ph.D. Research Scholar, Faculty of Education, University of Delhi, India
  • Prof. Ashish Ranjan Faculty of Education, University of Delhi, India
  • Dr. Samaresh Bharaty Faculty of Teacher Education, Central University of South Bihar, Gaya, India

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i1.2024.2235

Keywords:

Effective Teacher, Subject-Continuum, Historical-Continuum, Historical-View

Abstract [English]

Teaching of any subject is an art. Which keeps on changing according to the nature of the subject. Therefore, the subject teacher faces many challenges while explaining the concepts of the subject in the course of teaching in the class. These challenges are more or less in the nature of every subject, which together with the learning level of the students make the teaching more serious. The solution to these challenges in teaching can be found by keeping some things in mind while the subject teachers are being trained, at that time itself a proper solution to these challenges can be found. For example, teachers preparing to teach history should be told that there is less coordination between school history book writing and teaching of history because generally the people doing these two tasks are different. To bridge this gap, trainee teachers will have to develop an understanding of the role of historians in creating history teachers (understanding the nature of history writing, understanding the historian's perspective), along with this, it is also very important to keep in mind what it means to teach and learn history. Apart from this, it is also important to know the nature of the subject of history such as what is history, why is it important in school education, what abilities are developed in the student after teaching history, along with its other important aspects, it is also necessary to be well acquainted with the nature of curriculum, syllabus and textbooks (content and objectives), because this will enable teachers to teach history in an inclusive manner in the class by becoming familiar with class diversity and the background of the students. Due to which, in the words of Krishna Kumar, teachers will also be able to get rid of the image of a “meek dictator”.To understand the concepts of history, teachers need to develop some basic understanding in the students such as the concept of change of time, causality, context, complexity, possibility etc. Due to which the students will be able to understand the historical meaning obtained from primary and secondary sources and will be able to form arguments in its favour and against, which is the most important objective of history teaching. Due to which the expressed and implicit objectives of the curriculum will also be fulfilled.

Abstract [Hindi]

किसी विषय का शिक्षण एक कला है । जो विषय की प्रकृति के अनुसार बदलती रहती है । इसलिए विषय शिक्षक, कक्षा में शिक्षण के क्रम में विषय की अवधारणाओं को समझाने के दौरान कई चुनौतियों से रूबरू होता है । यह चुनौतियाँ कमोबेश हर विषय की प्रकृति में होती हैं जो विद्यार्थियों के अधिगम स्तर के साथ मिलकर शिक्षण को और अधिक गंभीर बना देती हैं । शिक्षण में आनेवाली इन चुनौतियों का हल जब विषयी शिक्षक प्रशिक्षित हो रहे होते हैं तो उस समय ही कुछ बातों का ध्यान रख इन चुनौतियों का एक उचित हल पाया जा सकता है । उदाहरणस्वरूप इतिहास शिक्षण के लिए तैयार हो रहे शिक्षकों को यह बताया जाए कि विद्यालयी इतिहास पुस्तकलेखन और इतिहास विषय के शिक्षण में समन्वय कम है क्योंकि अमूमन इन दोनों कामों को करनेवाले लोग अलग-अलग हैं । इस अंतर को पाटने के लिए प्रशिक्षु-शिक्षकों में यह समझ विकसित करनी होगी कि इतिहास शिक्षकों को निर्मित करने में इतिहासकारों की भूमिका किस प्रकार की है (इतिहास लेखन की प्रकृति को समझना, इतिहासकार की दृष्टि को परखना), इसके साथ ही इतिहास विषय को पढ़ाना और सीखना क्या होता है इसको भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी है । इसके अतिरिक्त इतिहास विषय की प्रकृति को भी जानना जरूरी है जैसेकि इतिहास क्या है, यह विद्यालयी शिक्षा में क्यों जरूरी है साथ ही इतिहास शिक्षण के उपरांत शिक्षार्थी में किन-किन क्षमताओं का विकास होता साथ ही इसके अन्य महत्वपूर्ण पहलू पाठ्यचर्या, पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों की प्रकृति ( विषयवस्तु और उद्देश्य ) से भी भली-भांति परिचित होना जरूरी है, क्योंकि इससे शिक्षक कक्षाई विविधता और विद्यार्थियों के पृष्ठभूमि से परिचित होकर कक्षा में इतिहास का समावेशी शिक्षण कर सकेंगे । जिससे कृष्ण कुमार के शब्दों में शिक्षक “मीक तानाशाह” की छवि से भी मुक्त हो सकेंगे । इतिहास की अवधारणाओं को समझने के लिए शिक्षकों द्वारा शिक्षार्थियों में कुछ बुनियादी समझ को विकसित करने की जरूरत है जैसेकि समय के बदलाव की अवधारणा, कारणता, संदर्भ, जटिलता, संभावना इत्यादि । जिससे शिक्षार्थी प्राथमिक एवं गौण स्रोतों से प्राप्त ऐतिहासिक अर्थ को समझकर उसके पक्ष और विपक्ष में तर्क गढ़ सकेंगे, जो इतिहास शिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है । जिससे पाठ्यचर्या के व्यक्त और अव्यक्त उद्देश्य भी पूरा हो सकेंगे ।

References

कार, ई. एच. (1987 ). इतिहास क्या है. नई दिल्ली:मैकमिलन इंडिया लिमिटेड.

वर्मा, ला. ब. (2015). इतिहास: क्यों-क्या-कैसे. नई दिल्ली: हि.मा.का.नि.दिल्ली विश्वविद्यालय.

चौबे, झा. (2004). इतिहास दर्शन. वाराणसी: विश्वविद्यालय प्रकाशन.

स्टर्न, पी. एन. (2008). इतिहास क्यों पढ़ें ?: शिक्षा-विमर्श, वर्ष 10, अंक 6, 29-31.

डिवी, जॉ. (2008). आरंभिक शिक्षा में इतिहास के उद्देश्य: शिक्षा-विमर्श,वर्ष 10, अंक 6, 5.

वानस्लेडराइट, ब्रू. (2008). इतिहास अध्यापन की जड़ता: शिक्षा-विमर्श,वर्ष 10, अंक 6, 18-20.*

थॉमस ऐंद्रयूज और फ्लेंनरी बर्क (2008). इतिहास की दृष्टि से सोचने का अर्थ ?: शिक्षा-विमर्श, वर्ष 10, अंक 6, 23.

सुब्रह्ममण्यम, सी. एन. (2008). स्कूल स्तर पर इतिहास शिक्षण का नजरिया: शिक्षा-विमर्श, वर्ष 10, अंक 6, 62.

एन. सी. ई. आर. टी. (2007). शिक्षा के लक्ष्य राष्ट्रीय फोकस समूह का आधार-पत्र. नई दिल्ली: एन. सी. ई. आर. टी.

एन. सी. ई. आर. टी. (2007). सामाजिक विज्ञान का शिक्षण राष्ट्रीय फोकस समूह का आधार-पत्र. नई दिल्ली: एन. सी. ई. आर. टी.

एन. सी. ई. आर. टी. (2007). शिक्षा के लक्ष्य राष्ट्रीय फोकस समूह का आधार-पत्र. नई दिल्ली: एन. सी. ई. आर. टी.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय . राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020. नई दिल्ली: भारत सरकार.

Downloads

Published

2024-04-30

How to Cite

Nishant, . N., Ranjan, P. A., & Bharaty, D. S. (2024). TEACHER IS THE DECISIVE TOOL OF HISTORY TEACHING. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 5(1), 2199–2204. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i1.2024.2235