POPULATION GROWTH AND ENVIRONMENTAL DEGRADATION : A GEOGRAPHY OF GHAZIPUR DISTRICT STUDY

जनसंख्या वृद्धि एवं पर्यावरण अवनयन : गाजीपुर जनपद का एक भौगोलिक अध्ययन

Authors

  • Dr. Vivek Kumar Rai

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v8.i10.2020.1830

Keywords:

Population Growth, Environmental, Degradation

Abstract [English]

English: Rapid population growth is one of the major causes of environmental degradation. In fact, as a result of increase in human population, there are phenomena such as expansion in agriculture, urbanization, intensive industrialization etc. which play an important role in environmental degradation and ecological imbalance. Ghazipur is a district located in the Ganges River basin in the eastern part of Uttar Pradesh, whose district headquarters is Ghazipur. Its latitudinal range is between 25 ° 19′ and 25 ° 54′ and longitudinal 83 ° 4′ and 83 ° 58 ′, covering an area of ​​3577 square kilometers. According to the 2011 census, the total population of the district is 3620268. The subject matter of this research paper has been studied mainly on the basis of secondary data. For the construction of the map, then MSP Excel 2016 has been used for the analysis of data and data. The census data has been obtained from the Indian Census 2011. The fast growing population in India is considered as the main reason for the increasing pressure on the country's extremely limited natural resources due to the ever increasing population due to which the sustainable capacity of the environment is saturated and the gap between human need and ecological balance Is getting older Development of technology and technology is desirable to meet the needs of a rapidly growing population, yet as a result of technological and technological development, environmental exploitation and exploitation of natural resources has taken place at a rapid pace which is our industrial development, urban expansion agriculture This is reflected in the development and expansion of the area and the development of the means of transport and communication. Although development of all these aspects is necessary, in order to develop the present generation, we must also keep in mind the needs of future generations so that the concept of sustainable development can be realized.


 


Hindi: तीव्र जनसंख्या वृद्धि पर्यावरणीय ह्रास प्रमुख कारणों में से एक है । वास्तव में मानव जनसंख्या में वृद्धि के परिणाम स्वरूप कृषि क्षेत्रों में विस्तार, नगरीकरण, गहन औद्योगिकरण आदि   परिघटनाएं  होती हैं  जो पर्यावरण  अवनयन एवं पारिस्थिति की असंतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। गाजीपुर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गंगा नदी द्रोणी में अवस्थित एक जिला है जिसका जिला मुख्यालय गाजीपुर है । इसका अक्षांशीय विस्तार 25° 19′और 25° 54′एवं देशांतरीय 83° 4′और  83° 58′ के बीच है जिसका क्षेत्रफल 3577  वर्ग किलोमीटर है। जनपद की कुल जनसंख्या सन 2011 की जनगणना के अनुसार 3620268है। मुख्य रूप से द्वितीयक आंकड़ों के आधार पर इस शोध पत्र  के विषय वस्तु का अध्ययन किया गया है। मानचित्र के निर्माण के लिए  ArcGIS 10.1 एवं आंकड़ों के विश्लेषण के लिए एम० एस० एक्सेल 2016 का प्रयोग किया गया है। जनगणना संबंधी आंकड़े भारतीय जनगणना 2011 से प्राप्त किया गया है। लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण देश की अति सीमित प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ता दबाव के प्रमुख कारण के रूप में भारत में तेज गति से बढ़ती जनसंख्या को माना जाता है जिसके कारण पर्यावरण की वहनीय क्षमता संतृप्त होती जाती है  एवं मानवीय आवश्यकता एवं पारिस्थितिकी संतुलन के बीच  खाई बड़ी होती जा रही है। तीव्र गति से बढ़ती हुई जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  तकनीक एवं प्रौद्योगिकी का विकास वांछनीय है फिर भी तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के विकास के परिणाम स्वरूप पर्यावरणीय शोषण एवं प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तीव्र गति से हुआ है जो कि हमारे औद्योगिक विकासए नगरी विस्तार कृषि क्षेत्र में विकास एवं विस्तार तथा यातायात एवं संचार के माध्यमों के विकास के रूप में  परिलक्षित हो रहा है। यद्यपि  इन सभी पहलुओं का विकास आवश्यक है फिर भी हमें वर्तमान पीढ़ी  के विकास करने के क्रम में भविष्य में आने वाली पीढ़ियों की आवश्यकताओं  को भी निरंतर संज्ञान में रखना चाहिए जिससे कि धारणीय विकास की संकल्पना साकार हो सके।

Downloads

Download data is not yet available.

References

जनपद सांख्यिकी पत्रिका गाजीपुर, 2015-16 पृष्ठ सं0 17

डॉ0 आर0 सी0 चन्दना, जनसंख्या भूगोल 2017, कल्याणी पब्लिकेशन लुधियाना

डॉ0 सविन्द्र सिंह, पर्यावरण भूगोल, 2009, शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद, पृष्ठ सं0 155

डॉ0 लोकेश श्रीवास्तव, पर्यावरण अध्ययन एवं प्रबन्धन 2009, शारदा पुस्तक भवन इलाहाबाद , पृष्ठ सं0 128

योजना पत्रिका दिसम्बर 2015 नई दिल्ली पृष्ठ संख्या 13

Downloads

Published

2020-10-30

How to Cite

RAI, V. K. (2020). POPULATION GROWTH AND ENVIRONMENTAL DEGRADATION : A GEOGRAPHY OF GHAZIPUR DISTRICT STUDY: जनसंख्या वृद्धि एवं पर्यावरण अवनयन : गाजीपुर जनपद का एक भौगोलिक अध्ययन. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 8(10), 164 –. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v8.i10.2020.1830