PREDICTION OF PHOTOSYNTHETIC RESPONSES BY MATHEMATICAL MODEL

गणितीय प्रतिरूप द्वारा मुख्य पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं का पूर्वांकलन

Authors

  • Krishna Kumar Verma Department of Botany, Lucknow University, Lucknow - 226007 https://orcid.org/0000-0002-5501-7905
  • Chhedi Lal Verma Central Soil Salinity Research Institute, Regional Research Center, Lucknow - 226002
  • Munna Singh Department of Botany, Lucknow University, Lucknow - 226007
  • Yash Pal Singh Central Soil Salinity Research Institute, Regional Research Center, Lucknow - 226002
  • T. Damodaran Central Soil Salinity Research Institute, Regional Research Center, Lucknow - 226002
  • A.K. Singh Central Soil Salinity Research Institute, Regional Research Center, Lucknow - 226002
  • Vinay Kumar Mishra Central Soil Salinity Research Institute, Regional Research Center, Lucknow - 226002

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v8.i6.2020.402

Keywords:

गणितीय, मुख्य पादप, अनुक्रियाओं का पूर्वांकलन

Abstract [English]

English: Plant photosynthetic responses such as photosynthesis, transpiration rate and stomatal conductance are interrelated. There is a definite tendency for variability between photosynthetic responses and leaf positions at different branches. The variability is in the form of diurnal variations relative to the leaf positions of photosynthesis, transpiration and stomatal conductance on the same branch of Jatropha curcas plants. This research paper presented shows that the correlation between plant photosynthetic responses through mathematical modeling. Through the proposed model, the characteristic of plant responses constants for jatropha plants were calculated and the different deviation from their observed value was calculated by calculating the different plant photosynthetic parameters. In the comparative study, the average deviation of the photosynthetic responses ranged from 1.69 - 13.21. This model can be easily used in calculating plant photosynthetic responses according to their leaf positions on the branches of other plants.


 


Hindi: पादप कार्यिकी अनुक्रियायें यथा प्रकाश संश्लेषण, उत्स्वेदन एवं रंघ्रीय चालकता परस्पर सह संबंधित हैं।  शाखाओं पर विभिन्न स्थितियों पर अवस्थित पर्णों के पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं एवं पर्ण स्थिति के बीच परिवर्तनीयता की एक निश्चित प्रवृत्ति होती है।  जट्रोफा की सरल शाखा पर स्थित विभिन्न पत्तियों के प्रकाश संश्लेषण, उत्स्वेदन दर एवं रंघ्री चालकता की पर्ण स्थिति के सापेक्ष परिवर्तनीयता एक घण्टाकृति के रूप में होती हैं।  प्रस्तुत शोध पत्र में पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं के परस्पर सह संबंध को गणितीय सूत्र के माध्यम से दर्शाया गया है।  प्रस्तावित प्रतिदर्श के द्वारा जट्रोफा के लिये अभिलाक्षणिक पादप कार्यिकी युगल अनुक्रिया स्थिरांकों की गणना की गयी एवं उनसे विभिन्न पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं की गणना करके उनके प्रेक्षित मान से प्रतिशत विचलन की गणना की गयी।  तुलनात्मक अध्ययन में कलित पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं का औसत विचलन 1.69 से 13.21% के बीच रहा।  इस प्रतिदर्श का प्रयोग अन्यान्य पौधों के शाखाओं पर अवस्थित पत्तियों की उनकी स्थिति के अनुरूप पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं की गणना में सहजता पूर्वक किया जा सकता है।

Downloads

Download data is not yet available.

References

एब्राल आई. पी. ;1994द्ध. लैण्ड डिग्रडेशन- ए चेलेन्ज़ टू सस्टेनेबिलिटी. इनः सैलेनिटी मैनेज़मेंट फॉर सस्टेनेबल एग्रिकल्चर, पी पी. 7-8. राव डी.एल.एन., गुप्ता आर.के., त्यागी, एन.के. केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल।

बॉयर जे.एस. ;1982द्ध. प्लांट प्रोडेक्टीविटी एण्ड एनवायरनमेंट. साइंस 218%443-448। DOI: https://doi.org/10.1126/science.218.4571.443

ग्रावेट डी.ए., क्रिरर्बी सी.जे. (1998) पैन्टेर्स ऑफ फोटोसिंथेसिस एण्ड स्टार्च एलोकेशन इन सीडलिंग्स ऑफ फोर वाटमलैण्ड हार्डवुड ट्री स्पेसीज़ सब्जेक्टेड टू फलाडिंग. ट्री फिजियोल 18:411-417 ।

हेलर जे. (1996) फिजिक नियूट. जटरोफा कर्कस एल. प्रोमोटिंग दी कन्जर्वेशन एण्ड यूज़ ऑफ अण्डरयूटिलाइज़्ड एण्ड निगलेक्टेड क्राप्स. इन्टीट्यूट ऑफ प्लॉट जेनेटिक्स क्राप प्लॉट रिसर्च, गेटर्सलेबेन, इन्टरनेशनल प्लान्ट्स जेनेटिक्स रिर्सोसेज़, इन्टीट्यूट, रोम, इटली ।

जैक्शन एम. बी. 2004. दि इन्पेक्ट आफ फालडिंग स्टेªस आन प्लाट एण्ड क्राप्स.

http://www.plantstress.com/articles/index.asp।

श्मूक बी, सेराल्टा-पेराजा एल (1997) जे. कर्कशः डिस्ट्रिब्यूशन एण्ड यूजे़ज इन दि यूकाटण्ड पेनिनसूला आफ मैक्किसो इनः ग्यूबिट्ज जी एम, मिटेलबख एम, ट्राबि एम बायोफयूल्स एण्ड इन्डस्ट्रिल प्रोडेक्टस फ्राम जट्रोफा कर्कस. डीबीवीफेरलाग ग्रैज, पीपीः 53-57।

योरदनोवा आर वाई, पोपोवा एल पी (2007) फ्लाडिंग इनड्यूस्ड चेन्जेज़ इन फोटोस्थेसिंज़ एण्ड आक्सीडेटियूव स्टेट्स इन मेज़ प्लान्टस. आक्टा फिजियोल. प्लान्ट 29:535-541।

योरदनोवा आर वाई. यूजोनोवा ए., पोपोवा एल पी (2005) इफेट्स आफ सॉर्ट टर्म स्वायल लाडिंग आन स्टोमेटा बिहैवियर एण्ड लीफ गैस एक्सचेंज इन बारले प्लांटस. बायोल‐ प्लांट 49:317-319।

वर्मा कृष्ण कुमार, मुन्ना सिंह, वर्मा छेदीलाल (2012) डेवपलपिंग ए मैथमेटिकल मॉडल फॉर वैरिएशन ऑफ फिजियोलजिकल रिसपान्सेज़ आफ जट्रोफा कर्कस लीव्स डिपेनडिंग आन लीफ पोजिशन. आक्टा फिजियोल. प्लान्ट, डीओआई 10.1007/एस 11 738-012-0941-वाई।

Downloads

Published

2020-06-30

How to Cite

Verma, K., Verma, C., Singh, M., Singh, Y. P., T., D., Singh, A., & Mishr, V. (2020). PREDICTION OF PHOTOSYNTHETIC RESPONSES BY MATHEMATICAL MODEL: गणितीय प्रतिरूप द्वारा मुख्य पादप कार्यिकी अनुक्रियाओं का पूर्वांकलन. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 8(6), 102–120. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v8.i6.2020.402