"INCREASING SCOPE OF RADIOACTIVE POLLUTION"

रेडियोधर्मी प्रदूषण का बढ़ता दायराष्ष् मानव के लिए अभिषापष्मानव के लिए अभिषाप

Authors

  • Rakesh Kavach Government Girls Postgraduate College Ujjain (MP)
  • Kiran Baderia Government Girls Postgraduate College Ujjain (MP)
  • Alok Goyal School of Philosophy, Vikram University, Ujjain

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v3.i9SE.2015.3246

Keywords:

पर्यावरण, प्रदूषण, मानव

Abstract [English]

Environmental pollution is an occasional problem in which the difficulties of life for the bio-world including humans are increasing. Due to the qualitative degradation of the environmental elements, the natural properties of life-like elements such as air, water, soil, vegetation, etc. are getting diminished due to which the relationship between nature and organisms is deteriorating. It is well known that environmental pollution is a product of modernity. Although the phenomenon of pollution has been occurring even in ancient times, but nature was able to prevent it, due to which its outbreak was not as fierce as it is today. As the amount of pollution has exceeded the limits of nature today, its effect has started reaching near the crisis point. Environmental elements like water and air are losing their natural quality due to environmental pollution, the vegetation is getting destroyed, the nature of the weather is changing and human is getting trapped in the clutches of various diseases. It is detrimental to the bio-world, as it is oriented in the path of environmental degradation to ecological degradation. Scientists believe that if the same momentum of pollution continues for the next 50 years, a catastrophe can come. The Western Industrial Revolution has made man insensitive to such an extent that he is cutting the branch on which he is sitting. Some scientists of the developed countries have been forced to say that the progressive nations of the west are exporting pollution to poor developing countries.
According to the National Environmental Research Institute, pollutants causing harmful changes in the natural environment are released from matter and energy releases in the form of wastes resulting from human activities. Pollutants that pollute the environment are placed in two groups on the basis of origin. Can be (a) natural pollutant and (b) man-made pollutant.


पर्यावरण प्रदूषण एक ऐसी सामयिक समस्या है जिसमें मानव सहित जैव जगत् के लिए जीवन की कठिनाईयाँ बढ़ती जा रही हैं। पर्यावरण के तत्त्वों में गुणात्मक ह्रास के कारण जीवनदायी तत्त्व यथा वायु, जल, मृदा, वनस्पति आदि के नैसर्गिक गुण ह्रसमान होते जा रहे हैं जिससे प्रकृति और जीवों का आपसी सम्बन्ध बिगड़ता जा रहा है। यह सर्वज्ञात है कि पर्यावरण प्रदूषण आधुनिकता की देन है। वैसे प्रदूषण की घटना प्राचीनकाल में भी होती रही है लेकिन प्रकृति इसका निवारण करने में सक्षम थी, जिससे इसका प्रकोप उतना भयंकर नहीं था, जितना आज है। चूँकि आज प्रदूषण की मात्रा प्रकृति की सहनसीमा को लाँघ गई है फलतः इसका प्रभाव संकट बिन्दु के समीप पहुँचने लगा है। पर्यावरण प्रदूषण से जल और वायु जैसे जीवनदायी तत्त्व अपनी नैसर्गिक गुणवत्ता खोते जा रहे हैं, वनस्पतियाँ विनष्ट होती जा रही हैं, मौसम का स्वभाव बदल रहा है और मानव विविध बीमारियों के चंगुल में फँसता जा रहा है। यह जैव जगत् के लिए अपषकुन है, क्योंकि पर्यावरण ह्रास से पारिस्थितिकी विनाष के राह में उन्मुख है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 50 वर्षों तक यदि प्रदूषण की यही गति बनी रही तो महाप्रलय आ सकता है। पष्चिमी औद्योगिक क्रान्ति ने मनुष्य को इस हद तक संवेदनहीन बना दिया है कि वह जिस डाल पर बैठा है उसी को काट रहा है। विकसित देषों के कुछ वैज्ञानिक यह कहने के लिए बाध्य हुए हैं कि पष्चिम के प्रगतिषील राष्ट्र, प्रदूषण का निर्यात गरीब विकासषील देषों में कर रहे हैं।
राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान के अनुसार मनुष्य के क्रिया-कलापों से उत्पन्न अपषिष्टों के रूप में पदार्थ एवं उर्जा विमोचन से प्राकृतिक पर्यावरण में होने वाले हानिकारक परिवर्तनों को प्रदूषण कहा जाता है।पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले प्रदूषकों को उत्पत्ति के आधार पर दो समूहों मेें रखा जा सकता है- (क) प्राकृतिक प्रदूषक तथा (ख) मानव निर्मित प्रदूषक।

Downloads

Download data is not yet available.

References

पर्यावरण संरक्षण विधि एवं न्यायिक प्रक्रिया - डाॅ. दिप्ती शर्मा एवं डाॅ. महेन्द्र कुमार।

पर्यावरण षिक्षा - डाॅ. एम.के.गोयल

क्राॅनिकल पत्रिका

Downloads

Published

2015-09-30

How to Cite

Kavach, R., Baderia, K., & Goyal, A. (2015). "INCREASING SCOPE OF RADIOACTIVE POLLUTION": रेडियोधर्मी प्रदूषण का बढ़ता दायराष्ष् मानव के लिए अभिषापष्मानव के लिए अभिषाप. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 3(9SE), 1–3. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v3.i9SE.2015.3246