CONSERVATION OF NATURAL RESOURCES

प्राकृतिक संसाधनोें का संरक्षण

Authors

  • Pragati verma Matushree Ahilyadevi Teachers Education Institute, Sullakhedi, Indore

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v3.i9SE.2015.3244

Keywords:

प्राकृतिक संसाधन, संरक्षण, विकास

Abstract [English]

The survival and progress of human life depends on developmental resources. Since ancient times human beings get various types of things from nature and fulfill their needs. In fact, resources are those which are useful to human beings, human beings are a part of the environment just like other organisms but a variation which is easily reflected. That is, human beings have sufficient ability to affect the environment around them and control them in some sense as compared to other organisms. That is why human relations with environment are given so much importance.
In modern life, there is nothing more curious than the problem of human and environmental relations. The pace of this awareness has been slow in the developing countries and its solution has just started to be fully realized.
The global dimension of environmental awareness is beginning to appear in some decades. It has been felt that the unpredictable loss of land, air, water etc. is being done by the nature system of the earth, the future survival of the organisms on earth is starting to be threatened, now there is a need to think holistically. It is known that the object of the world is in our hands.
Man has also had to bear the consequences of contempt for nature. Due to all this, a strong need is being felt today that how the above balance of nature can be regained, now we have to use our technical skills in ways to reclaim our lost environment.


मानव जीवन का अस्तित्व, प्रगति विकास संसाधनों पर निभ्रर करता है । आदिकाल से मनुष्य प्रकृति से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ प्राप्त कर अपनी आवष्यकताओं को पूरा करता है वास्तव में संसाधन वे है जिनकी उपयोगिता मानव के लिए हो, अन्य जीवों के समान ही मानव भी पर्यावरण का ही एक अंग है परन्तु एक विभिन्नता जो सहज ही परिलक्षित होती है वह यह है कि अन्य जीवों की तुलना में मानव अपने चारों ओर के पर्यावरण को प्रभावित तथा कुछ अर्थो में उसे नियंत्रित कर पाने की पर्याप्त क्षमता है यही कारण है कि मानव का पर्यावरण के साथ संबंधों को इतना महत्व दिया जाता है ।
आधुनिक जीवन में मानव तथा पर्यावरण के संबंधों की समस्या से अधिक उत्सुकता का अन्य कोई विषय नहीं है । इस जागरूकता की गति विकासषील देषों में मंद रही है तथा इसका समाधान संपूर्णता से अभी-अभी ही अनुभव किया जाने लगा है ।
विगत् कुछ दषकों में पर्यावरणीय सजगता का वैष्विक आयाम प्रकट होने लगा है । यह महसूस किया गया है कि पृथ्वी की प्रकृति व्यवस्था से भूमि, वायु, जल आदि का अप्रत्याषित नुकसान किया जा रहा है पृथ्वी पर जीवों की भावी उत्तरजीविता को खतरा उत्पन्न होने लगा है अब समग्र रूप से सोचने की आवष्यकता पड़ रही है अब यह महसूस किया जाने लगा है कि विष्व का शग्य हमारे हाथो में है ।
मनुष्य को प्रकृति के प्रति तिरस्कार का परिणाम भी सहना पड़ा है । इस सबके कारण ही आज इस बात की प्रबल आवष्यकता अनुभव की जाने लगी है कि किस प्रकार प्रकृति का उपर्युक्त संतुलन पुनः प्राप्त किया जा सकता है अब हमें अपने तकनीकी कौषल का उपयोग अपने खोये हुए पर्यावरण को पुनः प्राप्त करने के तरीकों में करना होगा ।

Downloads

Download data is not yet available.

References

प्रसाद. अनिरूद्ध, (2009) ‘‘पर्यावरण एवं पर्यावरणीय संरक्षण विधि की रूपरेखा’’, सेन्ट्रल लाॅ पब्लिकेषन, इलाहाबाद

बरोलिया.ए., पाराषर राधिका, ‘‘पर्यावरण षिक्षा के नये आयाम’’, राधा प्रकाषन मंदिर, आगरा

सिन्हा. मेघा, (2009) ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’,विजय प्रकाषन मंदिर, वाराणसी

सिन्हा, मेघा, शर्मा, दीप्ती, कुमार. महेन्द्र, (2009) ‘‘पर्यावरण अध्ययन’’, विजय प्रकाषन मंदिर, वाराणसी

Downloads

Published

2015-09-30

How to Cite

verma, P. (2015). CONSERVATION OF NATURAL RESOURCES: प्राकृतिक संसाधनोें का संरक्षण. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 3(9SE), 1–3. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v3.i9SE.2015.3244