PSYCHOLOGICAL EFFECTS OF COLORS ON HUMAN LIFE

रंगों का मानव जीवन पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव

Authors

  • Dr. (Mrs.) Bindu Awasthi Associate professor Painting Department, Baikunthi Devi Girls College, Agra

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v2.i3SE.2014.3597

Keywords:

रंग, पशु, पक्षि, नदि, सूर्य प्रकाश

Abstract [English]

Everything that exists in this world, which is visible, has its own color. Whether it belongs to space, planets, constellations, animals found on earth, birds, trees, rivers, humans, man-made objects etc., all things are independent of their existence due to the many colors. Those people who are lucky have a sense of varna. The reason for the sense of varna is we feel the beauty of this world.
Varna realization happens only in the presence of light. Varna is the quality of light. "Physiology scholars state that light enters the eyes through the pupils." Stops directly on the back of the eye. There are two types of fibers on the retina called 'Rhodus' and Coens which are related to the vision veins. Through the nerves, it has a direct effect on our brain. Therefore, the color of day and night appears white and black. Color originates from light. Sun is the biggest form of light. The kind of object that is visible by the influence of the Sun is the same and as soon as the light is lost the object is of any type, black is visible only.


इस संसार में जो कुछ भी अस्तित्व में है जो दृष्टव्य है सबका अपना-अपना रंग है। चाहे बात अंतरिक्ष, ग्रह, नक्षत्रों, पृथ्वी पर पाये जाने वाले पशु, पक्षियों वृक्षों, नदियों, मानवों, मानव निर्मित वस्तुओं आदि किसी की भी हो, सभी वस्तुएँ अनेकानेक रंगों की होने के कारण अपना स्वतन्त्र अस्तित्व रखती है। वे लोग भाग्यशाली है जिन्हें वर्णो का बोध है। वर्ण बोध का कारण ही हमें इस संसार के सौन्दर्य का आभास होता हैं।
वर्ण बोध हमें प्रकाश की उपस्थिति में ही होता है वर्ण प्रकाश का ही गुण हैं। ‘‘शरीर विज्ञान के विशारदों का कथन है कि पुतलियों के द्वारा प्रकाश नेत्रों में प्रवेश करता है। सीधा नेत्र के पीछे के भाग पर रूक जाता है। रेटीना पर ‘रोडस’ और कोन्स नामक दो प्रकार के तन्तु होते हैं जिनका सम्बन्ध दृष्टि सम्बन्धी नसों से होता है। तंत्रिकाओं के द्वारा इसका सीधा प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। अतः दिन रात का रंग सफेद और काला दिखाई देता है। रंग की उत्पत्ति प्रकाश से ही होती है। सूर्य प्रकाश का सबसे बड़ा स्वरूप है। सूर्य के प्रभाव से जो वस्तु जिस प्रकार की है वह वैसी ही दिखाई देती है और जैसे ही प्रकाश का लोप होता है वस्तु किसी भी प्रकार की हो, काली ही दृष्टिगोचर होती हैं।

Downloads

Download data is not yet available.

References

झा चिरंजी ला, कला के दार्शनिक तत्व, पृ. 33।

अग्रवाल गिर्राज किशोर, कला समीक्षा, पृ. 47

वही, पृ. 46

कुवंर राजेन्द्र सिंह, सरस्वती मासिक, अप्रैल 1940, पृ. 388-390

भरतमुनि, नाट्यशास्त्र 23 (74-79)

चैहान, प्रो. नरेन्द्र सिंह - सौन्दर्यशास्त्र तथा प्रयोगात्मक मनोविज्ञान, समालोचक, मासिक - सौन्दर्यशास्त्र पृ. 111

साहित्य दर्पण, 3 (232)

अग्रवाल गिर्राज किशोर, कला समीक्षा, पृ. 48

झा चिरंजी लाल, कला के दार्शनिक तत्व, पृ. 34

Downloads

Published

2014-12-31

How to Cite

Awasthi, B. (2014). PSYCHOLOGICAL EFFECTS OF COLORS ON HUMAN LIFE: रंगों का मानव जीवन पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 2(3SE), 1–3. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v2.i3SE.2014.3597