DIFFERENT CHOWK TRADITIONS IN MANDANA

मांडना में विभिन्न चौक परम्परा

Authors

  • Dr. Kumkum Bhardwaj Professor, Painting, Maharani Laxmibai Government Post Graduate Girls College Fort Building, Indore

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v7.i11.2019.897

Keywords:

परम्परा, चौक

Abstract [English]

English : The Hindu families of the Malav land have a tradition of making mandanas. In the open environment of the house, the hallway and the ground, all the shapes made by the chariot and ocher at the time of any festival or joy are called Mandana. By the way, the meaning of Mandane is to mark.


There is an abundance of religious festivals in India. Every festival has a tradition of making houses in the gram and urban areas by making the houses clean. In rural areas and by leasing the raw houses of the cities, the leaves are carved by the house Lakshmi or girls (Mandan) without houses. These Mandanas are made in spheres or angles. It is often seen that Mandana is made on the shape of angles, which can be easily made by young girls and women of old age. Proficient older women first measure the primary shape with ocher lines. Then the white chalk is drawn with soil. The primary drawing is filled with surrounds, lines and other shapes. All women, big and small help in this task. In this way, the work of art-teaching also becomes easy.


Hindi : मालव भूमि के हिन्दू परिवारों में मांडने बनाने की रीति है। घर, दालान एवं जमीन के खुले वातावरण में किसी पर्व अथवा खुशी के समय खड़िया तथा गेरू के द्वारा बनाई जाने वाली सभी आकृतियों को मांडना कहते है। वैसे मांडने का अर्थ अंकित करना होता है।1


भारत में धार्मिक त्यौहारों की बाहुल्यता है। प्रत्येक त्यौहार पर ग्रांम एवं नगरीय अंचलों में मकानों को साफ-सुथरा करके मांडने बनाने की परम्परा है। ग्रामीण अंचल में तथा शहरों के कच्चे मकानों को लीपण से लीप-पोतकर गृह लक्ष्मी अथवा कन्याओं द्वारा मकान की जमीन पर मांडने (मानव आकृति रहित) बनायी जाती है। ये मांडने गोलाकार या कोणों में बनाये जाते है। प्रायः देखा गया है कि मांडना कोणों के आकार पर बनाये जाते हैं जिसे छोटी उम्र व बढ़ी उम्र की कन्या और महिला भी आसानी से बना सकती है। प्रवीण बड़ी-बूढ़ी महिलाएं पहले प्राथमिक आकार को गेरू की रेखाओं से आंकती है। तत्पश्च्यात सफेद खड़िया मिट्‌टी से रेखांकन किया जाता है। प्राथमिक रेखाकृति को चारों ओर से, रेखा व अन्य आकारों से भर दिया जाता है। इस कार्य में छोटी-बड़ी सभी महिलाएं मदद देती है। इस प्रकार कला-शिक्षण का कार्य भी सरलता से सम्पन्न हो जाता है।

Downloads

Download data is not yet available.

References

सम्मेलन पत्रिका, श्री श्याम परमार, पृष्ठ-401 ।

संक्षिप्त हिन्दी शब्दसागर - रामचन्द्र वर्मा - नागरी प्रचारिणी सभा गष्ठ सं. 2014 वि. पृष्ठ 276।

भार्गव डिक्शनरी एंग्लो - हिन्दी पृष्ठ 627 ।

अहीरखेड़ी देपालपुर गांव में देवयानी के साक्षात्कार के आधार पर।

ग्राम बंडा उज्जैन में रासो के साक्षात्कार के आधार पर।

Downloads

Published

2019-11-30

How to Cite

Bhardwaj, K. (2019). DIFFERENT CHOWK TRADITIONS IN MANDANA: मांडना में विभिन्न चौक परम्परा. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 7(11), 1–4. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v7.i11.2019.897