SOCIAL ACCEPTANCE OF COLORS

रंगो की सामाजिक स्वीकार्यता

Authors

  • Pro. Sasikala Dubey Assistant Professor - Sociology, Govt. Maharani Laxmibai Graduates Kanya Maha., Fort Bhawan, Indore

DOI:

https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v2.i3SE.2014.3677

Keywords:

रंग, प्रकृति, मुख्य रंग

Abstract [English]

Nikhil turns green the health of those who stare at the colorful nature. 'Health is green' is a phrase that expresses affectionate expressions such as happy, joyful, joyful and refreshing. The memoir of Kadamba, Krishna and Kalindi gives birth to the feeling of green, black and blue. Human qualities and religions are the colors or colors of the realization. The main colors in the main form are only three, red, blue and yellow. The reciprocal mixtures of these three colors form other colors. Like red and yellow together make saffron color, blue and yellow together make green and blue and red together form a purple color. Apart from these, white and black color also contribute to the original color. Color has been keeping its place in our life for thousands of years. Due to the development of textile industries, the use of artificial colors in comparison to natural dyes has started on Zoro. As a result, many natural dyes were chemically produced in lieu of the process of producing lacquer from peepal, sycamore and pakad, these colors were established in human curiosities by the nouns of glitter, chatter, gaudy, etc.


निखिल प्रकृति में विहँसते नानाविध रंग निहारने वालों की तबीयत हरी कर देते हैं। ‘तबीयत का हरा होना‘ एक मुहावरा है, जो खुश, आनंदित, प्रफुल्ल और तरोताजा जैसे प्रीतिकर भावों को व्यक्त करता है। कदम्ब, कृष्ण और कालिन्दी का स्मृति-विज्ञान हरित, श्याम और नीलवर्ण का आभास हमारे मन में पैदा कर जाता है। आभास बोध का मानवी गुण-धर्म ही रंग या वर्ण होते हैं।प्रमुख रूप में मुख्य रंग केवल तीन ही होते हैं, लाल, नीला औश्र पीला। इन्हीं तीन रंगों के पारस्परिक मिश्रण सें दूसरे-दूसरे रंग तैयार होते हैं। जैसे लाल और पीला मिलकर केसरिया रंग बनाते हैं, नीला और पीला मिलकर हरा और नीला तथा लाल मिलकर जामुनी रंग तैयार करते हैं। इनके अतिरिक्त सफेद और काला रंग भी मूलरंग में अपना योगदान देते हैं।रंग हजारों वर्षों सें हमारे जीवन में अपनी जगह बनाए हुए हैं। कपड़ा उद्योगों के विकास के कारण प्राकृतिक रंगों की तुलना में कृत्रिम रंगों का उपयोग जोरो पर होने लगा है। फलस्वरूप पीपल, गूलर और पाकड़ में पैदा होने वाली ‘लाख‘ से रंग बनाने की प्रक्रिया के एवज में रासायनिक तौर पर कई प्राकृतिक रंगों का निर्माण हुआ, ये रंग मानवी जिज्ञासाओं में दमकीले, चटकीले, भड़कीले इत्यादि की संज्ञाओं से अभिहित होकर स्थापित हुए।

Downloads

Download data is not yet available.

References

(1) वृहत् हिन्दी कोष, सम्पादक कालिका प्रसाद, ज्ञान मण्डल लिमिटेड, वाराणासी।

Downloads

Published

2014-12-31

How to Cite

Dubey, S. (2014). SOCIAL ACCEPTANCE OF COLORS: रंगो की सामाजिक स्वीकार्यता. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 2(3SE), 1–1. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v2.i3SE.2014.3677