@article{Rani_2019, title={EXPERIMENTAL ARTISTS INSPIRED BY TRADITIONAL ART AND CULTURE: पारम्परिक कला-संस्कृति से प्रेरित प्रयोगधर्मी कलाकार}, volume={7}, url={https://www.granthaalayahpublication.org/journals/granthaalayah/article/view/IJRG19_ARTS11_32}, DOI={10.29121/granthaalayah.v7.i11.2019.3731}, abstractNote={<p>Tradition has always been reflected in the art-culture of India, just by reflecting something new in advance. In fact, the tradition has emerged from the harmony of human nature and environment. It has many elements and values ​​which are continuous. Are universal and dynamic. Numerous experiments. Righteous contemporary painters have incorporated traditional art-culture into their experiments and have given rise to innovative art forms, suffixes. As a result of their works, contemporary works can be seen in contemporary life as well as the philosophy of tradition. There is a thread in the art of past, present and future. When such experiments are made, then they become a joke. As many names are notable, all of them gave a new dimension to contemporary art that took Indianness through a mixture of modern and tradition.</p> <p>भारतकी कला-संस्कृति में परम्परा का अनुपसरण सदैव ही दिखाई देता रहा है, बस वह समयानुसार पहले से कुछ नवीन रुप लिये परिलक्षित होता है।वस्तुतः परम्परा का प्रादुर्भाव मानव स्वभाव एवं परिवेश के सामंजस्य से हुआ है।इसके अनेक तत्व एवं मूल्य हैं जो सतत सर्वाभौमिक एवं गतिशील हैं।अनेक प्रयोग धर्मी समकालीन चित्रकारों ने पारम्परिक कला-संस्कृति को अपने प्रयोगों में समाहितकर के नवीन कला-स्वरुपों, प्रत्ययों को जन्म दिया है।फलस्वरुप उनकी कृतियों में समसामयिक जीवन दर्शन की झलक के साथ-साथ परम्परा के दर्शन भी होते हैं जिससे विगत, वर्तमान एवं भविष्य की कला में एक सूत्रता दिखाई देती है।ऐसे प्रयोग जब प्रकट होते हैं तो वहच मत्कार बन जाते हैं।इस सन्दर्भ में चित्रकार यामिनी राय, पी0एन0 चोयल, रामगोपाल विजय वर्गीय, किरन मोन्द्रिया, प्रभाशाह, ललित शर्मा जैसे अनेक नाम उल्लेखनीय हैं।इन सभी ने आधुनिक एवं परम्परा के समिश्रण से भारतीयता लिये समसामयिक कला को नवीनआयाम प्रदान किया।</p>}, number={11}, journal={International Journal of Research -GRANTHAALAYAH}, author={Rani, Archana}, year={2019}, month={Nov.}, pages={172–180} }