@article{Vaidya_2014, title={COLOR CO-ORDINATION IN CHOREOGRAPHY: नृत्यकला में रंगों का समन्वय}, volume={2}, url={https://www.granthaalayahpublication.org/journals/granthaalayah/article/view/IJRG14_CC11_92}, DOI={10.29121/granthaalayah.v2.i3SE.2014.3611}, abstractNote={<p>All the substances in the universe are variable, constant, nature plants, flowers are filled with all colors. All this creation is immersed in colors. Each object has its own different color. Every flower appears in many colors and shapes, from flourishing to withering. The appearance, color and shape of everything shows us the importance of colors in our lives. It is called "Nrityamayam Jagat" meaning it is complete world dance. With this nature and colors, man modified his life and expressed his feelings through it. Learned to fly, dance and sing with birds, then he learned to paint himself with the colors of nature. It is said that a tree that is unstoppable, but when the wind moves, its twigs swing in a rhythm, then a human being is a sensible creature, he makes art in pleasure, anger in anger, and makes the medium of his response. Every particle of the world swells in colors, the colors of flowers and leaves open and open their heart and welcome the new life, then the whole world swells with song, music, fragrance and color.</p> <p>सृष्टि में सभी पदार्थ चर, अचर, प्रकृति पौधे, पुष्प सभी रंगों से सराबोर हैं। यह सारी सृष्टि रंगों में डूबी हुई है। प्रत्येक वस्तु का अपना अलग रंग है। हर फूल, पौधा पल्लवित होने से लेकर मुरझााने तक कई रंग व आकार में दिखाई देता है। हर वस्तु का स्वरूप, रंग व आकार हमें रंगों का हमारे जीवन में महत्व को दर्षाता है। कहते हैं ”नृत्यमयं जगत्“ अर्थात् यह सम्पूर्ण जगत् नृत्यमय है। इस प्रकृति व रंगों से मनुष्य ने अपना जीवन को संवारा व इसके माध्यम से अपनी मनोभावनायें व्यक्त की। पंछी से उड़ता, नाचता व गाना सीखा तो प्रकृति के रंगों से स्वयं को सवांरना सीखा। कहते हैं एक पेड़ जो अचर है परन्तु जब हवा चालती है तो उसकी टहनीयाँ एक लय में डोलती है, फिर मनुष्य तो संवेदनषील प्राणी है वह सुख में, दुःख में क्रोध में कला को अपनी प्रतिक्रिया का माध्यम बना लेता है। सृष्टि के कण-कण जन रंगों में झूम उठते हैं, फूल-पत्तों के रूप रंगीन हो अपना हृदय खोलकर नवजीवन का स्वागत करते हैं, तो सारी सृष्टि गीत, संगीत, सुगंध और रंग लेकर उमड़ पड़ती है।</p>}, number={3SE}, journal={International Journal of Research -GRANTHAALAYAH}, author={Vaidya, Priyanka}, year={2014}, month={Dec.}, pages={1–2} }