@article{Kesharwani_2018, title={GOVERNMENT EFFORTS TO PREVENT SICKNESS IN SMALL SCALE INDUSTRIAL UNITS: लघु औद्योगिक इकाइयों में रूग्णता को रोकने के शासकीय प्रयास}, volume={5}, url={https://www.granthaalayahpublication.org/ijetmr-ojms/ijetmr/article/view/IJETMR18_A02_262}, DOI={10.29121/ijetmr.v5.i2.2018.674}, abstractNote={<p>The small-scale sector, which occupies an important place in the Indian economy, has been the victim of industrial sickness for many years. The situation of increasing sickness in the small scale sector has forced the policyholders of the country, leaders, entrepreneurs, banks and various financial institutions to set necessary action plans and policies for its treatment. Therefore, the need is that every bank and financial numbers of the country be obliged to adopt programs designed to prevent industrial sickness and a definite target has been set for it only then these efforts will prove meaningful. And small industrial units will be free from sickness.</p> <p>भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला लघु उद्योग क्षेत्र विगत कई वर्षो से औद्योगिक रूग्णता का शिकार है। लघु उद्योग क्षेत्र में बड़ती हुई रूग्णता की स्थिति ने आज देश के नीतिनिर्धारकों योजनाओं, नेताओं, उद्यमियों बैंकों एवं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं को इसके उपचार के लिए आवश्यक कार्य योजना एवं नीतियाँ निर्धारित करने के लिए मजबूर कर दिया है। अतः आवश्यकता इस बात की है कि औद्योगिक रूग्णता के निवारणार्थ बनाये गये कार्यक्रमों को अपनाने के लिए देश के प्रत्येक बैंक एवं वित्तीय संख्याओं को बाध्य किया जाए तथा इसके लिए एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाए तभी इन प्रयासों की सार्थकता सिद्ध होगी। और लघु औद्योगिक इकाइयाँ रूग्णता से मुक्त हो पायेगी।</p>}, number={2}, journal={International Journal of Engineering Technologies and Management Research}, author={Kesharwani, Neeraj}, year={2018}, month={Feb.}, pages={84–91} }