NATURE OF EMOTIONS IN ANAMIKA'S POETRY
अनामिका के काव्य में संवेदनाओं का स्वरूप
DOI:
https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v5.i6.2024.5465Keywords:
Non-Expression, Expression, Sprinkle, Paper, Tassel, Interlace, Bound, Landscape, Supli, ReconnaissanceAbstract [English]
Emotions are directly related to consciousness which connects the poet to this world and maintains the specialty of both. In literature, the element of emotions is expressed through words. The poet takes the help of expression skills for this expression. Thus, it can be said that the poet is an expert in the expression of poetic emotions whose basis of poetic emotions is the social environment of the time, by experiencing which he expresses himself and others. In giving form and direction to Anamika's poetic emotions, the natural beauty of Bihar, human happiness and sorrow, life view influenced by Tolstoy's spirit of public welfare, life-force relation, etc. The theory has directly or indirectly influenced feminist consciousness. The effect of any object, emotion or situation on the heart and the reaction to it is called empathy. This can also be understood in another way. This world is so big and full. It has so many colors and forms. There are so many substances, so many objects. Every object, every event affects us in some way or the other. Just like throwing a pebble in water creates waves, similarly when we see or hear something or when something happens to us, we also react. Our heart is affected and then a feeling is generated according to this effect. This effect of objects on the heart and the reaction generated from it is called empathy. While talking about different forms of empathy, the first thing that we should always keep in mind is that nothing can happen in the air. । Meaning to say is that when we are talking about a poet, his poetry has to be kept in front. । Every word of the poem has to be read and understood. । Anamika is from Bihar state, so the effect of Bihar state can be seen on her poetry. । One's personal experience or knowledge towards others through one's senses is called sympathy. । According to Hindi Gyan Kosh, sympathy means-
The understanding or experience or feeling that happens in the mind. । The sorrow or sympathy that arises in the mind after seeing someone's grief, sorrow, loss, suffering etc. is called sympathy. । Pain arising from the pain of others. । Sympathy means experience or knowledge gained through the senses, but nowadays it is generally used more in the sense of sympathy. । In psychology, this word is still used in its original meaning and in that sense it is the first conscious reaction of the body part towards any external stimulus. । In return for this, the person gets knowledge about his surroundings. । For sympathy, any The presence of a stimulant is considered essential; only the qualities related to it arouse sensitivity in humans.
Abstract [Hindi]
सम्वेदना का सीधा सम्बन्ध चेतना से है जो कवि को इस जगत से जोड़ती हुई दोनों की विशेषता को भी बनाये रखती है द्य साहित्य में सम्वेदना तत्व की अभिव्यक्ति शब्दों के माध्यम से की जाती है द्य कवि इस अभिव्यक्ति के लिए अभिव्यंजना कौशल का सहारा लेता है द्य इस प्रकार कहा जाता जा सकता है कि कवि काव्य-सम्वेदना की अभिव्यक्ति में परांगत है जिसकी काव्य-सम्वेदना का आधार तत्कालीन सामाजिक परिवेश है जिसको अनुभूत कर वह स्व और पर को अभिव्यक्त करता है द्य अनामिका की काव्य-सम्वेदना को रूप और दिशा देने में बिहार का प्राकृतिक सौन्दर्य मानवीय सुख-दुःख टालस्टाय की लोकमंगल की भावना से प्रभावित जीवन दृष्टि, जीवन-शक्ति सम्बन्ध सिध्दांत, स्त्रीवादी चेतना को प्रतक्ष्य-अप्रतक्ष्य रूप से प्रभावित किया है द्य कसी भी वस्तु भाव या स्थिति का हृदय पर जो प्रभाव पड़ता है और उसकी जो प्रतिक्रिया होती है, उसे ही सम्वेदना कहतें हैं द्य इस बात को दुसरे ढ़ंग से भी समझा जा सकता है द्य यह दुनिया कितनी बड़ी है और कितनी भरी-पूरी है द्य इसके इतने सारे रंग और रूप है द्य इतने सारे पदार्थ हैं, इतने वस्तूवें हैं द्य प्रत्येक वस्तु, प्रत्येक घटना हमपर किसी न किसी रूप में असर डालती है, जैसे पानी में कंकड़ फेकने से तरंग उठती है वैसे ही हम जब कुछ देखतें-सुनते हैं या जब हमें कुछ होता है तो हम भी प्रतिक्रिया करतें हैं द्य हमारा ह्रदय प्रभावित होता है और तब इस प्रभाव की अनुरूप भाव उत्पन्न होता है द्य वस्तूवों का ह्रदय पर पड़ने वाला यही प्रभाव और उससे उत्पन्न प्रतिक्रिया ही सम्वेदना कहलाती है द्य सम्वेदना के भिन्न-भिन्न रूपों में बात करने से पहली बात जो हम हमेशा ध्यान में रखें वह यह कि कोई भी बात हवा में नहीं हो सकती है द्य कहने का अर्थ है कि जब हम किसी कवी के बारे में बात कर रहे हैं तो उसकी कविता को सामने रखना पड़ेगा द्य कविता के एक-एक शब्द को पढ़ना समझना पड़ेगा द्य अनामिका बिहार प्रान्त के हैं अतः उनकी कविता पर बिहार प्रान्त का असर स्वतः ही देखा जा सकता है द्य अपने इन्द्रियों के द्वारा दूसरे के प्रति अपनी निजी अनुभव या ज्ञान को सम्वेदना कहतें हैं द्य हिंदी ज्ञान कोष के अनुसार सम्वेदना का अर्थ है-
मन में होने वाला बोध या अनुभव या अनुभूति होता है द्य किसी के शोक, दुःख, हानि, कष्ट आदि को देखकर मन में उत्पन्न होने वाला दुःख या सहानुभूति हीं संवेदना कहलाता है द्य दूसरों की वेदना से उत्पन्न वेदना द्य सम्वेदना का अर्थ ज्ञानइन्द्रियों के द्वारा प्राप्त अनुभव या ज्ञान है किन्तु आजकल सामान्यतः इसका प्रयोग सहानुभूति के अर्थ में अधिक होने लगा है द्य मनोविज्ञान में अब भी इस शब्द का प्रयोग इसके मूल अर्थ में ही किया जाता है और उस अर्थ में यह किसी बाह्य उत्तेजक के प्रति शरीर अंग की सर्वप्रथम सचेतन प्रतिक्रिया होती है द्य इसी के बदले में व्यक्ति अपने परिवेश के सम्बन्ध में ज्ञान प्राप्त करता है द्य सम्वेदना के लिए किसी उत्तेजक का होना आवश्यक माना जाता है द्य उससे सम्बन्धित गुण ही मानव में सम्वेदना जाग्रत करतें हैं
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2024 Preeti Yadav

This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
With the licence CC-BY, authors retain the copyright, allowing anyone to download, reuse, re-print, modify, distribute, and/or copy their contribution. The work must be properly attributed to its author.
It is not necessary to ask for further permission from the author or journal board.
This journal provides immediate open access to its content on the principle that making research freely available to the public supports a greater global exchange of knowledge.